National

दसुहा की रहने वाली कैंसर पीडिता के घर चोरी, आरोपी महिला ने किया कीमती सामान साफ!

बुजुर्ग महिला के घर किराएदार बनकर घुसे चोर, नकदी और सोने पर किया हाथ साफ, थाने में शिकायत दर्ज!

पंजाब। जिला होशियारपुर के शहर व थाना दसुहा की मधुबाला पत्नी रमेश कुमार कैंसर पीडिता है जो 2020 से कैंसर के रोग से जूझ रही है और उन्हें ब्लड बदलने पड़ता है तथा जब मैं खून चढ़ाने गई हुई थी तो पीछे से उनके घर में चोरी हो गई। मधुबाला के घर के हुई चोरी दसूआ में स्थित घर से लाखों रुपये के गहने और एक लाख 36 हजार रुपये की नकदी चोरी हो गई। जिस समय यह चोरी हुई तब शिकायतकर्ता अपने परिवार के साथ होशियारपुर में सुबह अस्पताल में कैंसर की बीमारी में खून रिप्लेस हो रहा था मधुबाला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि कोई उनके घर का ताला तोड़कर उनकी सोने की चेन, दो कड़े और बच्चे की एक लॉकेट वाली चेन और 1 लाख 36 हजार रुपये की नकदी चुराकर ले गया। घटना बीते 7 अक्टूबर 2023 को घटी थी। जिला होशियारपुर दसुहा थाना पुलिस की टीम घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची और मामले में चोरी और ट्रेसपासिंग की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उनके पति रमेश कुमार एक ज्वेलरी की दुकान में चाय पानी देना और झाड़ू पोछा का काम कर घर का गुजारा चलते हैं। शिकायतकर्ता अपने परिवार के साथ होशियारपुर सरकारी अस्पताल में कैंसर के इलाज हेतु खून को चेंज करने के लिए गई हुई थी परंतु स्थित पुश्तैनी घर में 7 अक्टूबर को शाम 7 बजे जब वह घर आयी तो घर का ताला टूटा पाया और अंदर दोनों कमरों में सामान बिखरा हुआ था। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

वार्ड के एमसी मेरे घर आए उन्होंने पुलिस को बुलाया पुलिस अफसर में सीताराम और एएसआई सतनाम आए और उन्होंने कंप्लेंट लिखी। परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो रही न्याय के लिए दर-दर भटक रही मधुबाला आरोपी संदीप कौर दसुआ के पास गांव है जट्टा दा सिंहपुर में रहती है उसी ने मेरे घर में चोरी की है

क्या है पूरा मामला?

आरोपी संदीप कौर पत्नी दीप गिल बेटी हैं

चोरी के संबंध में आरोपी संदीप कौर निवासी गांव सिंहपुर जट्टा, थाना दसूहा, जिला-होशियारपुर। से भेजें मित्री माजा और भागतिल है।

सविनय निवेदन है कि मैं मधु बाला पत्नी रमेश कुमार, निवासी वार्ड नं.05 निवासी कस्बा मोहल्ला, नजदीक पाई टैंक दसूहा एवं निम्न प्रकार निवेदन करें।

1. यह कि उक्त संदीप कौर पत्नी दीप गिल जो कि गांव सिंहपुर जट्टा की लड़की है और दीप सिंह गांव घोगरा का रहने वाला है जो अगस्त 2023 से 10 अक्टूबर 2023 तक मेरे साथ किरायेदार के रूप में रह रहा था। जो खुद को पति-पत्नी बताते थे लेकिन बाद में मुझे पता चला कि दोनों पति-पत्नी नहीं थे।

2. कि मैं कैंसर का मरीज हूं और मेरा इलाज दसूहा अस्पताल में चल रहा है। मुझे 4.10.2023 को अपने इलाज के लिए दसूहा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिनांक 07.10.2023 को जब मुझे अस्पताल से छुट्टी मिली और मैं अपने घर गया तो मैंने देखा कि उक्त आरोपी ने मेरे घर की चाबियाँ ढूंढ ली थीं और मेरे घर की अलमारी के ताले खोल दिए थे और उक्त संदीप कौर और दीप गिल मेरे घर में सोने और चांदी के आभूषण करीब साढ़े तीन तोला सोना और पांच जोड़ी पंजाबी और एक लाख छत्तीस हजार रुपये (1.36000 रुपये) और मेरे और मेरे जरूरी कागजात घुसे थे. और उन्होंने मेरे सबूत भी चुरा लिए और इस चोरी के संबंध में मैंने दसूहा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

3. इस की उक्त दीप गिल निवासी घोगरा की दिनांक 6.10.2023 को हुई थी और उसके बाद

10.10.2023 को संदीप कौर को उसकी मां ले गई और उसने अपनी बेटी को आगे-पीछे कर दिया मुझे पूर्ण विश्वास है कि उक्त आरोपियों ने मेरे घर में चोरी की है तथा उनके विरूद्ध उचित कानूनी कार्यवाही कर मुझे न्याय दिलाया जाये।

गौरतलब है कि पुलिस अधिकारियों ने मेरे घर में मौका देखा. मेरे गांव के एमसी संतोख कुमार (तोखी) किसके साथ थे और मेरा हक लिया जाए।

आपकी शुभचिंतक मधु बाला पत्नी रमेश कुमार भेहाप्टिल ते. 8557858871.

मधुबाला ने लगाई मदद की गुहार आरोपियों को मिले सख्त सजा

मधुबाला ने बताया कि वह एक कैंसर पीडिता है और सरकारी हॉस्पिटल दसूहा और होशियारपुर में उनके खून को बदल जाता है जब वह 7 -10-2023 को अपने घर आई तो देखा उसके घर में जो अलमारी के ताले टूटे हुए थे उसके पर्स में ₹1500 थे तो वह ₹500 निकालकर अलमारी से छुट्टे लाने गई तो देखा कि ताले टूटे हुए थे और उसके घर चोरी हो चुकी थी उसके गहने और नगदी लूट कर ले गए लुटेरी संदीप कौर व आरोपी दीप गिल।

 

 

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button