National

लोकसभा चुनाव-2024:पुरी सीट से कांग्रेस कैंडिडेट सुचरिता मोहंती ने टिकट लौटाया, कहा- चुनाव के लिए पार्टी से फंड नहीं मिला

ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुचरिता मोहंती ने अपना टिकट लौटा दिया है। उन्होंने पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल को लिखी चिट्ठी है। इसमें पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं मिलने की बात कही है।

पुरी लोकसभा सीट और राज्य की सात विधानसभा सीटों के लिए 25 मई को मतदान होना है। जबकि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 6 मई है। इस सीट से BJD से अरूप पटनायक और BJP ने संबित पात्रा को खड़ा किया है। दोनों ही अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं।

इससे पहले गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा निरस्त हो गया था। बसपा सहित अन्य प्रत्याशियों ने भी अपना पर्चा वापस ले लिया था। इसके बाद 22 अप्रैल को बीजेपी प्रत्याशी मुकेश दलाल को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया था।

इधर, मध्य प्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने 29 अप्रैल को अपना पर्चा वापस ले लिया था और फिर भाजपा में शामिल हो गए थे।

संजय राउत बोले- स्मृति ईरानी पर बहुत दया आती है, वे राहुल गांधी के पीए से हारने वाली हैं
शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा- अमेठी से पहले और भी लोगों ने चुनाव लड़ा है जो गांधी परिवार के बहुत ही करीब रहे। भाजपा को क्या पड़ी है कि कौन कहां से चुनाव लड़े? मुझे स्मृति ईरानी पर बहुत दया आती है कि वे राहुल गांधी के पीए से हारने वाली हैं। ये बहुत ही सोच समझकर लिया हुआ निर्णय है। के.एल. शर्मा बहुत ही जमीनी कार्यकर्ता हैं। कांग्रेस पार्टी का एक सामान्य कार्यकर्ता इस बार स्मृति ईरानी को परास्त करेगा।

झारखंड में पीएम बोले- मौज नहीं मिशन के लिए पैदा हुआ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के पलामू पहुंचे हैं। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने JMM- कांग्रेस को दिन में तारे दिखा दिए हैं। आपके एक वोट से आज राम मंदिर बना। जम्मू-कश्मीर में आपके एक वोट से 370 हट गई।

पीएम ने आगे कहा कि मां भारती का अपमान नहीं सहेंगे। ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है। भारत ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया था।
पहले कोई समय ऐसा नहीं होता था कि देश की सेवा करते-करते नौजवान सीमा पर शहीद ना होते हों। पहले ये हर महीने चलता था। आज ये सब बंद हो चुका है। ये आपके एक वोट ने किया है। 

लोकसभा चुनाव देखने के लिए 23 देशों के प्रतिनिधि भारत पहुंचे

भारत के चुनाव आयोग ने लोकतंत्र के सबसे बड़े चुनाव को देखने के लिए 23 देशों के इलेक्शन मैनेजमेंट बॉडी (ईएमबी) से 75 डेलीगेट्स को बुलाया है। चुनाव आयोग ने कहा कि यह अपनी तरह की पहली प्रैक्टिस है।

चुनाव देखने भूटान, मंगोलिया, ऑस्ट्रेलिया, मेडागास्कर, फिजी, किर्गिज गणराज्य, रूस, मोल्दोवा, ट्यूनीशिया, सेशेल्स, कंबोडिया, नेपाल, फिलीपींस, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, बांग्लादेश, कजाकिस्तान, जॉर्जिया, चिली, उज्बेकिस्तान, मालदीव, पापुआ न्यू गिनी और नामीबिया से लोग आएंगे।

इन 23 देशों के साथ, इंटरनेशनल फाउंडेशन फॉर इलेक्टोरल सिस्टम्स (IFES) के सदस्य और भूटान और इजराइल की मीडिया टीमें भी शामिल होंगी। इन सभी को महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, कर्नाटक, एमपी और यूपी में चुनाव प्रक्रिया भेजा जाएगा।

AAP सांसद संजय सिंह बोले- क्या अमित शाह के बेटे जय शाह को बल्ला पकड़ना आता है? लेकिन वे BCCI के चेयरमैन हैं। नरेंद्र मोदी 73 साल की उम्र में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना चाह रहे। लेकिन एक जवान 21 साल की उम्र में रिटायर किए जा रहे हैं। भाजपा के लोग घोर परिवारवादी हैं। पीएम मोदी, अमित शाह और बीजेपी के पास अपने परिवार और दोस्तों को आगे बढ़ाने में मदद करने के अलावा कोई काम नहीं है। हम देश के लिए काम कर रहे हैं, जबकि वे अपने दोस्तों के लिए काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button