बेचूवीर मेले के बाद हुआ ग्रामीणों का जीना हराम चारो तरफ दुर्गन्ध में डूबा बरही गांव
जनपद मिर्जापुर के चुनार क्षेत्र के बरही ग्राम सभा में लगने वाला ऐतिहासिक मेला बहुत ही बड़ा मेला लगभग चार से पांच लाख श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है मेले के बाद गांव के लोगों को गंदगी में जीवन यापन करना पड़ता है सफाई कर्मी द्वारा साफ सफाई किया जाता हैं फिर भी दुर्गंध से पुरा डूबा रहता है कही माला तो कहीं बना बनाया भोजन जो छोड़ गए तो सिवानो में शौच से दुर्गन्ध फैला हुआ है आस पास के तीर्थ स्थल पर आज सफाई कर्मी पहुंच कर साफ सफाई करने में लगे हुए हैं
सफाई तो कुछ कर दिया जा रहा है लेकिन किसानों की फसलों को ऐसे रौदा गया है जैसे कोई बहुत बड़ा तूफान आया हो हर किसान अपने फसल को बचाने के लिए अध पकी फसल काट कर घर उठा लाते है जो नही लाते है उसमे गंदगी के साथ साथ अनेकों प्रकार से हानि होती है आज तक किसानों के लिए काम करने वाले कोई बात नहीं होता है
ई ख़बर संवादाता आनन्द सिंह की रिपोर्ट