जालंधर में व्यक्ति के लापता होने की घटना: परिवार ने लगाई मदद की गुहार, पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल
लापता व्यक्ति के बारे में सूचना देने वालों के लिए नगद इनाम की घोषणा
जालंधर, पंजाब: अपीलकर्ता भारती ने जानकारी दी है कि उनके पति मनदीप (कालू), पुत्र सोहनलाल, जो थाना सूर्या एनक्लेव, जिला जालंधर के स्थाई निवासी हैं, 26 दिसंबर 2023 से लापता हैं। मनदीप की उम्र करीब 34 वर्ष है और वह शीतल कंबल फैक्ट्री में काम करते हैं। उस दिन वह सुबह 7:30 बजे घर से ड्यूटी के लिए निकले थे, लेकिन उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल सका।
लापता होने के बाद, भारती और उनके परिवार ने अपने स्तर पर और रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की, लेकिन मनदीप का कोई सुराग नहीं मिला। इस घटना की सूचना 6 मई 2024 को थाना सूर्या एनक्लेव में दी गई, और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई।
परिवार के कई सदस्यों ने मनदीप की काफी खोजबीन की, लेकिन अभी तक उनकी कोई खबर नहीं मिल पाई है। मनदीप की पत्नी भारती और उनके तीन बच्चे रो-रो कर परेशान हैं। भारती ने अपील की है कि जो भी मनदीप के बारे में कोई जानकारी दे सकता है, वह 8264258400 पर संपर्क करे।
क्या कहती हैं पत्नी भारती:
लापता पति के इंतजार में पीड़िता पत्नी भारती और पिता के इंतजार में तीन मासूम बच्चे
मनदीप की पत्नी भारती ने बताया कि उनके पति के लापता होने की सूचना मिलते ही उन्होंने रिश्तेदारों और अन्य संभावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन मनदीप का कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने बताया है कि मनदीप को ढूंढने के प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
पूरा मामला:
मनदीप की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए उनके पिता सोहनलाल ने थाना अध्यक्ष महोदय, सूर्या एनक्लेव थाना, जालंधर को एक पत्र लिखा है। पत्र में बताया गया है कि मनदीप, जो नीले रंग की शर्ट, जैकेट, जीन्स की पैंट, काले रंग का मफलर और काले रंग की चप्पल पहने हुए थे, 26 दिसंबर 2023 को घर से निकले थे लेकिन वापस नहीं लौटे। मनदीप के हाथ में ‘बी’ और ‘एम’ का टैटू बना हुआ है।
मीडिया को दी प्रार्थना पत्र में:
जालंधर थाना सूर्या एंक्लेव में दिया शिकायत पत्र
मनदीप के पिता सोहनलाल ने मीडिया से अपील की है कि जिस किसी को भी मनदीप के बारे में कोई जानकारी मिले, वह तुरंत संपर्क करें। परिवार ने मनदीप को ढूंढने में मदद करने वाले को नगद इनाम देने की घोषणा की है। पत्नी, बच्चे और पिता ने सरकार से भी मदद की गुहार लगाई है कि उनके पति को जल्द से जल्द ढूंढकर परिवार को सौंपा जाए। मनदीप की मानसिक हालत भी ख़राब है वह पहले भी गुम हो गया था और 6 महीने बाद मिला था तो जिस किसी को भी मनदीप दिखाई दे तो पीड़ित परिवार तक उसे पहुंचाया जाए।
मनदीप के लापता होने के बाद से परिवार बेहद चिंतित है और उनकी सलामती की प्रार्थना कर रहा है।
ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट