National

वित्तीय साक्षरता के प्रति जागरूक होना जरूरी: विंध्याचल सिंह

जैसलमेर :  भारतीय रिजर्व बैंक और क्रिसिल फाउंडेशन के तत्वावधान में गांव बड़ा बाग में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया से सहायक महाप्रबंधक विंध्याचल सिंह ने ग्रामीण महिलाओं को बैंकिंग योजनाओं की जानकारी दी और ग्रामीण महिलाओं को वित्तीय साक्षरता की जानकारी देते हुए बताया कि सभी ग्रामीण महिलाओं को वित्तीय साक्षरता के प्रति जागरूक होना जरूरी है , महिला स्वय सहायता समूह के माध्यम से छोटी-छोटी बचत और बैंक से ऋण लेकर अपना स्वरोजगार के बारे में विस्तृत जानकारी दी । जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक कमल सिंह खींची और उदित गहलोत ने धोखाधड़ी से बचने के लिए लॉटरी तथा फ्रॉड योजनाओं से बचना ,अपना पिन, पासवर्ड, सीवीवी या ओटीपी किसी को शेयर नहीं करना चाइए और ऑनलाइन शॉपिंग एवं साइबर फ्रॉड के बारे में जानकारी दी गई।
नाबार्ड से डीडीएम प्रदीप कुमार ने महिलाओं को नाबार्ड की योजनाओं के बारे में बताते हुए बैंक से जरूरत के अनुसार ऋण लेकर स्वरोजगार के बारे में विस्तृत जानकारी दी, क्रिसिल फाउंडेशन के एरिया मैनेजर चोखाराम चौधरी ने बताया कि आर्थिक नियोजन लक्ष्य पूर्ति के लिए एक जरूरी कदम है। प्रत्येक परिवार को मासिक आमदनी के अनुसार आवश्यक ,अनावश्यक अनियोजित खर्च पर विस्तार से जानकारी दी गई । चौधरी ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन, सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी देकर अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। सेंटर मैनेजर तेमाराम परिहार और फिल्ड कोऑर्डिनेटर नागेश पंवार ने वित्तीय साक्षरता केंद्र के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बचत करना अति आवश्यक है और अपनी बचत करके भविष्य के लिए अपने लिए और बच्चों के लिए वित्तीय प्रबंधन करें।

ई खबर मीडिया के लिए प्रताप चन्द की खबर

 

Related Articles

Back to top button