Madhy PradeshNational

खोवा के नाम पर लोगों के स्वस्थ से हो रहा है खेलवाड़

जनपद मिर्जापुर के शकेशगढ़ चुनार में जैसे ही दीपावली करीब आ रही है वैसे ही लोगों के दिलों खुशियां बढ़ती जा रही है दीपावली हिंदू धर्म का एक बहुत ही पवित्र त्यौहार है जिस पर लोगों द्वारा लक्ष्मी की पूजा किया जाता हैं और अपने घरों में दीपक जला कर खुशियां मनाते हैं और अपने दोस्तों और परिवार के साथ साथ कर्मचारियों को मिठाई बाट कर बधाई भी दिया जाता है लेकिन मिलावट खोरों के चलते लोगों की खुशियां फीकी पड़ रही है आज के बाजार में खोवा के नाम पर पाउडर और मिठाई के नाम पर जहर बिक रहा है जिसको लोग खाने को लोग मजबूर हैं इस तरह की मिलावट खोरी की सुचना मिली चुनार उप जिलाधिकारी राकेश कुमार वर्मा को मौके पर हमराही लेकर रात में ही पहुंचे शकेशगढ के पास कोठिलवा गांव में जहां व्यापारी द्वारा दो सौ सत्तर बोरी पाउडर व पांच कुंतल खोवा मरामद किए जो बहुत बड़ी कामयाबी मिली लेकिन ऐसे ही न जानें कितने मिलावट खोर पड़े हैं जो अनेकों गांव में है अगर ऐसे ही कुछ जागरूकता हर ग्रामीण क्षेत्रों में हो तो मिलावट खोरों को आसानी से पकड़ा जा सकता है

ई ख़बर संवादाता आनन्द सिंह की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button