अनूपशहर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ जुलूस निकालकर पर्व मनाया
अनूपशहर में दिन सोमवार चांद की 12 तारीख इस्लाम धर्म में मिलाद उन नबी का त्योहार पैगंबर हज़रत मौहम्मद सल्लल्लाहो अलेही वासल्लम की पैदाइश के दिन के रूप में मानाया जाता हैं
अनूपशहर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ जुलूस निकालकर पर्व मनाया
जुलूस बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हुआ
जुलूस में अनूप शहर प्रशासन का भरपूर सहयोग रहा प्रशासन अपनी ड्यूटी पर अलर्ट रहा
ईद मिलाद उन नबी इस्लामी कलेंडर के तीसरे महीने में रबीउल अव्वल चांद की बारहवीं तारीख को मनाया जाने वाला एक खास त्यौहार है
जिसे मुस्लिम समुदाय के लोग बड़े ही
हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं बताया जाता है कि हज़रत मौहम्मद रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम अल्लाह के पक्के सच्चे रसूल हैजिन्हें कोई भी झुठला नहीं सकता जिन्होंने अच्छी बातें सिखाई और अच्छाई पर चलने की और ईमान पर चलने की लोगों को दावत दी
हुजूर पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का पैगाम था कि अल्लाह ने दुनिया पैदा की है इसलिए आप किसी के बारे में भी बुरा मत सोचो किसी को भी अपनी जबान से बुरा नहीं कहना चाहिए
इस अवसर
शाबान ,सभासद अरशद गाजी, शेख रईस , रेहान बिंदु सैफी एडवोकेट,खलीक अहमद, फैजान गाजी एडवोकेट, नईम पूर्व सभासद, डॉक्टर रागिब सभासद, खलीक अहमद , मोहसिन गाजी सैंकड़ों लोग मौजूद रहे तहसीलदार अनूपशहर कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राठौड़ पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे जुलूस के अंत में जावेद अख्तर एडवोकेट ने पुलिस प्रशासन की प्रशंसा करते हुए सभी का शुक्रिया अदा किया ।
ई खबर मीडिया के लिए गगन कुमार की रिपोर्ट