गर्भवती पत्नी को जान से मारने की धमकी, पीड़िता ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार
पति द्वारा पत्नी को जान से मारने की धमकी, जिलाधिकारी से कानूनी कार्रवाई की गुहार
मुरादाबादः एक दुखद घटनाक्रम में, श्रीमती पारूल ने अपने पति सोनू शर्मा के खिलाफ जान से मारने की धमकी और मारपीट की शिकायत की है। पारूल, जो जिला चिकित्सालय मुरादाबाद में निवास करती हैं, ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही उनके पति ने शराब पीकर उनकी पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी।
पारूल की शादी 16 महीने पहले ग्वालियर, मध्य प्रदेश निवासी सोनू शर्मा से हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी। वर्तमान में 3 माह की गर्भवती पारूल ने बताया कि सोनू शर्मा ने धमकी दी है कि यदि वह अपना बच्चा गिरा नहीं देगी तो उसे अपने साथ नहीं रखेगा। पारूल का पहले भी 2 माह का बच्चा था।
आरोप है कि सोनू शर्मा ने पारूल को मारपीट कर ग्वालियर भेज दिया और कहा कि उसकी प्रभावशाली लोगों से जान-पहचान है, इसलिए उसकी शिकायतों का कोई असर नहीं होगा। उन्होंने पारूल को यह भी बताया कि उसकी माँ ने उसे बेदखल कर दिया है, जो कि पूरी तरह से गलत है।
पारूल ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि सोनू शर्मा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और न्याय की उम्मीद जताई है। इस मामले की रिपोर्ट स्थानीय पुलिस में भी दर्ज कराई गई है।
“अगर तूने तलाक लेने की कोशिश की तो मैं तेरे घरवालों को जान से मार दूंगा, जो भी तेरा साथ देगा, उसे भी नहीं छोडूंगा। और मैं कोर्ट के जरिए तुझसे बच्चा छीन लूंगा, 5 लाख में। वह अपनी मां के कहने पर ये सब कर रहा है, उसकी मां को 3 लाख का दहेज चाहिए था।”
संबंधित अधिकारियों से शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके और आरोपी को सजा दिलाई जा सके।
ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट