National

मांधना में डेंगू का केस मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम का दौरा, जागरूकता अभियान चलाया गया

मांधना के चौधरी का बास में डेंगू का मामला, स्वास्थ्य विभाग ने किया सर्वे और जागरूकता अभियान चलाया

मोरनी : दिनांक 19 सितंबर 2024 को उप स्वास्थ्य केंद्र मांधना के अंतर्गत आने वाले गांव चौधरी का बास में डेंगू का पॉजिटिव केस सामने आया। इस पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरनी से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मामले का फॉलोअप किया और मरीज को डेंगू और मलेरिया के बारे में पूरी जानकारी दी। टीम ने मच्छरदानी का प्रयोग करने, पूरी बाजू के कपड़े पहनने और आसपास पानी इकट्ठा न होने देने की सलाह दी। बताया गया कि डेंगू और मलेरिया के मच्छर खुले पानी में अंडे देते हैं, इसलिए पानी को ढक कर रखना जरूरी है।

टीम ने पूरे गांव का सर्वे कर मच्छरों के स्रोतों को खत्म करने का कार्य किया और डेंगू-मलेरिया से बचाव के पर्चे भी बांटे। जिन घरों में लार्वा मिला, उन्हें नोटिस जारी किए गए। इस अभियान में स्वास्थ्य निरीक्षक स्वरूप सिंह, वेद प्रकाश (MPHW), पूजा (CHO), सीमा कुमारी (ANM) और संतोष शर्मा आशा आदि मौजूद रहे।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा  ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button