शासकीय माध्यमिक विद्यालय कुमारिया बनवीर स्कूल में अतिथि शिक्षक के हवाले पर चल रहा है
देवास, शासकीय माध्यमिक विद्यालय कुमारिया बनवीर स्कूल में अतिथि शिक्षक के हवाले पर चल रहा है परमानेंट टीचर को ही नहीं अब देखना होगा अधिकारी के एक्शन लेते हैं और स्कूल में तीन अतिथि शिक्षक है लेकिन मात्र दो ही अतिथि शिक्षक उपस्थित रहते हैं पहले से लगाकर आठवीं तक का स्कूल है जब ग्रामीणों ने सूचना मीडिया को दी उसके बाद भी अतिथि शिक्षक उपलब्ध नहीं हो पाए ना ही टाइम पर स्कूल खुलता है मध्य प्रदेश के मोहन सरकार करते हैं बड़े-बड़े दावे लेकिन निकल रहे हैं खोखले नहीं कोई चीज की सुविधा शौचालय में भी लगे हैं पेड़ और आसपास बड़े-बड़े पेड़ लगाए लेकिन अभी तक कोई साफ सफाई नहीं करवाई गई वहीं पर नन्हे मुन्ने बच्चे खेलते हैं जब हम ना देकर इसे बात की तो अधिकारी ने बताया की मी जांच करवाता हूं दो अतिथि शिक्षक के हवाले स्कूल और परमानेंट टीचर छुट्टी पर प्रिंसिपल मात्र दो शिक्षक की पहले से आठवीं की कक्षा के बच्चों को पढ़ा रहे हैं अब देखना होगा कि अधिकारी क्या एक्शन लेते हैं नन्हे मुन्ने बच्चे का भविष्य अंधकार में ग्रामीणों ने बताया की मात्रा दो ही अतिथि शिक्षक यहां पर पढ़ते हैं एक शिक्षक तो उनके खेत पर पानी फेरने जाते हैं बस सिग्नेचर करके चले जाते हैं ना ही कोई शौचालय की व्यवस्था न होने के कारण नन्हे मुन्ने बच्चे बाहर जाने पर मजबूर सरकार करती है बड़े-बड़े दावे सब दावे हो रहे हैं फेल और वहां पर नहीं पानी पीने की व्यवस्था जब हमने पूछा बच्चों से के बाहर क्यों खेल रहे हो तो बताया सर 11:00 के समथिंग आएंगे
ई खबर मीडिया के लिए देवास से विष्णु शिंदे की रिपोर्ट