1 साल 4 महीने से बेटी तुलसी हुई लापता, पिता परेशान सरकार से लगाई न्याय की गुहार!
भोपाल :सगे मौसा ने किया बेटी तुलसी का अपहरण, परिवार में डर का माहौल थाना में रिपोर्ट दर्ज कार्यवाही के नाम पर मिल रहे सिर्फ आश्वासन!
मध्यप्रदेश: ज़िला भोपाल थाना क्षेत्र खजूरी सड़क ग्राम बरखेड़ा बोंदार का मामला जिसमें प्रीतम पिता स्वर्गीय घनश्याम दोहरे वह माता चंद्राबाई प्रीतम ने बताया कि वह 2021 में जेल चले गए थे जेल जाने के बाद जो उसके बच्चे नानी के घर चले गए वहाँ रहने लगे पप्पू कुशवाहा जो प्रीतम के साडू है उसी ने जिस की बच्ची के साथ 2 महीने तक शारीरिक शोषण करता रहा फिर बच्ची तुलसी दोहरे ने जेल में आकर प्रीतम को सारी सच्चाई बताएँ बच्ची ने बताया कि उसके मौसा ही उसके साथ इसलिए कई महीनो से बलात्कार कर रहे हैं 14-9-2023 को जेल में जाकर अपने पिता प्रीतम दौरे को सारी सच्चाई बताई फिर बेटी की माता ने 16/ 9 /2022 को गोविंदपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई पप्पू यादव को गिरफ्तार किया जाए। जब बेटी तुलसी धोरे अपने पिता को जेल में सारी सच्चाई बताने गई उसके बाद से मैं लापता हो गई वह प्रीतम के माँ ने 1 जनवरी 2023 को हुई फिर लापता की रिपोर्ट थाना में दर्ज करवाई। यह मामला भोपाल जिले का है। पिता का कहना है कि वह अपने परिवार के साथ रहा था। उसकी बेटी तुलसी दोहरे को पप्पू कुशवाहा किडनैप कर ले गया। पिता खजूरी सड़क में पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
प्रीतम दोहरे पिता स्वर्गीय घनश्याम दोहरी बोंदार थाना खजूरी सड़क ज़िला भोपाल के रहने वाला है। 1 / 1 / 2023 में बेटी तुलसी दोहरे लापता के समय उम्र 13 वर्ष कहीं चले गए या लड़की के मौसा पप्पू कुशवाहा उसे किडनैप कर ले गया और मेरी बेटी के किडनैप होने की शिकायत थाना में आवेदन दिए थे उसी बीच मेरी बेटी तुलसी धोरे अभी वापस नहीं आई क्योंकि हमें पूरा यक़ीन है पप्पू कुशवाहा उसे किडनैप कर ले गया प्रीतम धोरे ने बताया जब उसे जेल में बेटी ने आकर बताया की मौसी मेरे साथ पिछले 2 महीने से ग़लत काम कर रहा है और मुझे जान से मारने की धमकियाँ दे रहा है। तब मेरी पत्नी ने थाना खजूरी सड़क वह अन्य सभी उच्च अधिकारियों को शिकायत पत्र लिखा और न्याय गुहार मांगी और कहाँ की मेरी बेटी को पप्पू कुशवाहा ने किडनैप कर लिया है उसे जल्दी से जल्दी ढूँढना होगा सरकार से लगाई न्याय की गुहार।
पिता ने कहा कि जिस किसी माताओं, बहनों, भाइयों, बुजुर्गों, मेरी बच्ची तुलसी की सूचना मिलती है बताएं पिता प्रीतम ने सभी से मदद की अपील की है कि मेरी बेटी जी कहीं किसी को भी कहीं भी दिखाई देती है तो वह परिवार को बताएं पिता ने बताया के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है मेरी बच्ची कहां और किस हाल में होगी कुछ पता नहीं है पीड़ित पिता ने लगाई मदद की गुहार
आरोपी ने मेरी बेटी को कहाँ और किस हाल में रखा हुआ होगा कुछ पता नहीं और अब फ़ोन नहीं लगता है। जब पूछा कि तुम कहा हो तो मुझे सही पत्ता नहीं बता रहा है। खोज बिन करने के लिए मेंने पुलिस से आवेदन दिया कि वह उन्हें ढूँढ सके उचित करवाई करने की कृपा करे।
आरोपी पप्पू कुशवाहा द्वारा की गई किडनैप जिसके बाद से वह किडनैप है। पिता अपनी बेटी तुलसी धोरे को खोजने पर इनाम देने की घोषणा की पिता का आरोप है कि पप्पू कुशवाहा ही मेरी बेटी को किडनैप कर ले गया है जब मैं 2021 में जेल में था तब प्रीतम दोहरे की माँ चंदाबाई ने पोते की लापता की रिपोर्ट लिखवाई परंतु आरोपी पप्पू आर्थिक रूप से सक्षम और सुदृढ़ होने की वज़ह से उसे पर पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही रसूखदार की वज़ह से हो रही न्याय में देरी।
सामाजिक स्तर पर को मदद के लिए बोला परंतु नहीं मिली किसी से मदद।
आसपास काफ़ी खोजबीन पर कुछ पता नहीं चल पा रहा है। पिता का कहना है कि इससे पहले भी उसकी बेटी तुलसी दोहरे के साथ 2021 से ग़लत काम कर रहा था पिता ने बताया कि पप्पू कुशवाहा ही उसको भाग / किडनैप कर ले गया। पिता को यक़ीन है कि तुलसी का मौसम उसे काफ़ी लंबे समय से परेशान करता आ रहा था और तुलसी दोहरे को किडनैप कर ले गया। पुलिस के द्वारा अभी तक बेटी को नहीं खोजा गया तथा माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है कि हमारी बेटी तुलसी धोरे कहाँ और किस हाल में होगी अगर कल को मेरी बेटी को कुछ होता है तो इसका सीधा जिम्मेवार पप्पू कुशवाहा होगा।
मौसा पप्पू कुशवाहा ने फिर से तुलसी दोहरे को बहला-फुसलाकर उसके साथ कई बार शारीरिक शोषण किया और लेकर कहीं चला गया किडनैप कर लिया। घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। पिता का कहना है कि पप्पू कुशवाहा का ही इस किडनैप में हाथ है परंतु पुलिस अधिकारी मामले की गहराई से जांच नहीं कर रहे।
प्रीतम दोहरी की बेटी को मौसा ही किडनैप कर ले गया है। पिता ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय का गुहार लगया है। तुलसी के पिता ने पुलिस में 1 जनवरी 2023 को लापता की रिपोर्ट दर्ज की प्रीतम दोहरे की माँ चंदा बाई ने।
थाना अध्यक्ष और उच्च पुलिस अधिकारी मामले की जांच पड़ताल नहीं कर रही है। पिता ने लगाई शासन प्रशासन से मदद की गुहार। वही लड़की के पिता ने कहाँ के पुलिस मामले की गहराई से जांच नहीं कर रही है और मेरी बेटी तुलसी की खोज भी नहीं कर रही है वहीं उच्च अधिकारियों से जब यह बात कही तो उन्होंने भी बात को टालमटोल कर दिया और हमारी कोई मदद नहीं की।
पिता ने बताया कि जिस किसी को भी मेरी बेटी का पता बताता है उसे ईनाम 10000 रूपये रखा गया है,और आरोपी पप्पू कुशवाहा का पता चलता है सुराग लगता है तो उसे जेल भेजा जाएगा। पिता ने कहा बेटी तुलसी दोहरी का किसी को पता चलता है तो वह इस 8519010581 नंबर पर संपर्क करें।
ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट