National

जिला कलेक्टर ने किया ग्रामीण चिकित्सा संस्थानो का औचक निरीक्षण

जैसलमेर: 19 जून जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सर्विस डिलीवरी के लिए जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने बुधवार को गांव के चिकित्सालयों और पंचायत भवनो का ओचक निरीक्षण किया।
जिला कलेक्टर श्री सिंह ने बुधवार को दोपहर बाद ग्राम पंचायत दरबारी गांव, पंचायत उप स्वास्थ केंद्र डाबला, छोड़ पंचायत भवन और किता पंचायत भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इन अस्पतालों में चिकित्सा और स्वच्छता व्यवस्थाओं की पडताल की। जिला कलेक्टर सिंह ने उप स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा परिसरो का व्यापक निरीक्षण किया

गर्मी के मौसम के मध्यनजर होने वाली मौसमी बीमारियों और लू के संबंध में चिकित्सा प्रबंधों का जायजा लिया और साफ सफाई एव सामान्य सुविधाओ की जानकारी ली। साथ ही दवाइयों और उपचार की जानकारी ली।
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मरीजों को उप स्वास्थ केंद्र में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने वहा आने वाले हर मरीज को निःशुल्क दवाई उपलब्ध कराने को कहा।
इस दौरान उन्होनें परिसर में सफाई व्यवस्था पर जोर देने को कहा।
इसके बाद जिला कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्र के पंचायत भवनो का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पंचायत मुख्यालय पर कार्मिकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और विकास कार्य की जानकारी के लिए पंचायत भवन पर सूचना पट प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार प्रत्येक माह के प्रथम गुरुवार को पंचायत मुख्यालय पर जनसुनवाई आयोजित करने की हिदायत दी।

ई खबर मीडिया के लिए प्रताप चन्द की खबर

 

Related Articles

Back to top button