देशी गाय और भैंस जीत सकती हैं दो लाख तक के पुरस्कार
-पशुपालन विभाग आयोजित कर रहा है प्रतिस्पर्धा
-ब्लॉक स्तरीय गोपाल पुरस्कार प्रतिस्पर्धा 13 से
बुधनी। आपकी देशी गाय अगर चार लीटर य उससे अधिक दूध देती है और भैंस छह लीटर य उससे अधिक दूध देती है तो आपके पशु जीत सकते हैं लाखों के ईनाम। जी हा ये सम्भव हो सकता है पशुपालन विभाग विभाग द्वारा आयोजित गोपाल पुरस्कार प्रतिस्पर्धा में प्रतिभागी बनकर। प्रदेश में गोवंश पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार के द्वारा गोपाल पुरस्कार योजना का आयोजन किया जा रहा है। बुधनी में ब्लॉक स्तरीय प्रतिस्पर्धा 13 से 15 नवम्बर तक आयोजित की जाएगी। आयोजन की जानकारी देते हुए पशुचिकित्सक सुरजीत सिंह ने बताया कि गोपाल पुरस्कार प्रतिस्पर्धा विकासखंड स्तरीय, जिला स्तरीय व राज्य स्तरीय तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। प्रतिस्पर्धा में सम्मलित होने के लिए पशु मालिक अपने निकटतम पशुचिकित्सालय में पंजीयन करा सकते हैं। राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा में दो लाख रुपये तक के पुरस्कार हैं।