देहरादून में दहेज प्रताड़ना का मामला: महिला ने ससुराल वालों और पति पर लगाए गंभीर आरोप
महिला ने ससुराल वालों पर शारीरिक, मानसिक उत्पीड़न और दहेज मांगने का आरोप लगाया; थाना प्रभारी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
देहरादून – नेहरू कॉलोनी स्थित कुव्वारा चौक थाना प्रभारी को एक महिला द्वारा अपने जीजा के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत पत्र सौंपा गया है।
शिकायतकर्ता शालू, पुत्री राम किशोर, निवासी नई बस्ती सी ब्लॉक रेसकोर्स, ने पत्र में आरोप लगाया है कि उसकी बहन मेघा का पति रोहित, उसकी बहन को गाली-गलौज करता है और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता है। हाल ही में मेघा ने एक बच्चे को जन्म दिया है जो अभी अस्पताल में है। शिकायत में कहा गया है कि रोहित न तो उसकी बहन की देखभाल करता है और न ही नवजात बच्चे की।
पीड़िता मेघा ने बताया कि ससुराल के लोग उसे बहुत ज्यादा परेशान करते हैं, उसके साथ मारपीट करते हैं और जान से मारने की धमकियां देते हैं। मेघा ने बताया कि उसका पति रोहित, पुत्र रामानंद, जो खड्डा में सी ब्लॉक काली माता मंदिर के पास रहते हैं, ने उसके गर्भवती होने पर उसके पेट पर लात मारी, जिससे ब्लीडिंग शुरू हो गई और उसके नवजात बच्चे की जान चली गई। मेघा ने अपने ससुर पर भी गंदी हरकतें करने का आरोप लगाया है।
दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले मेघा के ससुराल वालों के नाम उसका पति रोहित, ससुर -रामानंद, सास- रंभा, बड़ी ननद -संजू, जीजा सोनू, जेठ -सोनू है।
शिकायत में आगे बताया गया कि जब मेघा की बहन और जीजा उससे मिलने आए तो रोहित के जीजा ने उनकी भी पिटाई की। रोहित के जीजा का शराब पीना और मेघा के विरोध करने पर रोहित का मारपीट करना भी शिकायत में शामिल है। मेघा ने कहा कि उसकी सास ने भी उसे कई बार बाल पकड़ कर मारा और दहेज में 30 लाख नगद और एक गाड़ी की मांग की। मेघा के पिता डायलिसिस के मरीज हैं और इतने पैसे नहीं दे सकते, जिससे दहेज न मिलने पर ससुराल वाले मेघा के साथ मारपीट करते और जान से मारने की धमकी देते।
मेघा ने मीडिया के माध्यम से सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि दोषियों को सख्त सजा दी जाए और उसे न्याय दिलाया जाए। उसने यह भी कहा कि भविष्य में अगर उसे कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार उसके ससुराल वाले होंगे।
थाना प्रभारी ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट