कोरोना मरीजों के मामले में चीन से आगे भारत,86 हजार पहुंची संख्या, 2752 की मौत
यह बहेद चिंताजनक है कि भारत कोरोना संक्रमण के मामले में चीन से आगे निकल गाया है। भारत अब चीन से आगे दुनिया में 11वें नंबर पर पहुंच गया है। भारत में कुल मरीजों की संख्या 86 हजार हो गई है,जबकि 2752 की मौत हुइ है। बीतें 24 घंटे में कोरोना के 3970 नए केस दर्ज हुए है और 103 मरीजों की मौत हो गई। यह अंकाडें निश्चित तौर कोरोना के संक्रामण के भायानक रूप की ओर इशारा कर रहे है। अगर अभी भी भारत ने इसे गंभीरता से नहीं लिया तो हालात बहेद गंभीर होगे। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक टीव्ही चैनल पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कोरोना संक्रामण में बस दुआ और लॉकडाउन ही है। केंद्रीय मंत्री की इस बात से साफ समझ आता है कि आने वाले दिनों में किस तरह के हालात होंगे।
–किस राज्य में कितने कोरोना मरीज
अण्डमान और निकोबार में मरीज 33, मौत 0, आंध्र प्रदेश 2205,मौत 48, अरुणाचल प्रदेश 1,मौत 0, असम 87 मौत 2, बिहार 994 मौत 7, चंडीगढ़ 191, मौत 3, छत्तीसगढ़ 60,मौत 0,दादरा और नगर हवेली 1 ,मौत 0, दमन और दीव 0,मौत 0 ,दिल्ली 8470, मौत 115, गोवा 14 , मौत 0 ,गुजरात 9591,मौत 586,हरियाणा
818 , मौत 11,हिमाचल प्रदेश 74,मौत 2 जम्मू और कश्मीर 983,मौत 11,झारखंड
197,मौत 3 , कर्नाटक 987,मौत 35, केरल 560,मौत 4, लद्दाख 43,मौत 0, लक्षद्वीप 0 , मौत 0 ,महाराष्ट्र 27524, मौत 1019, मणिपुर 3, मौत 0,मेघालय 13, मौत 1 ,मिजोरम 1 ,मौत 0 , मध्य प्रदेश 4426, मौत 237,नगालैंड 0 , मौत 0,ओडिशा 611 , मौत 3, पुडुचेरी 13,मौत 1, पंजाब 1935, मौत 32 , राजस्थान
4534, मौत 125, सिक्किम 0 ,मौत 0 , तमिलनाडु 9674, मौत 66, तेलंगाना 1414, मौत 34 , त्रिपुरा 156 मौत 0,उत्तर प्रदेश 3902,मौत 88, उत्तराखंड 78 मौत 1,पश्चिम बंगाल में मारीज 2377 और मौत 215 की हुई है।