Madhy PradeshNational

पंचायत पार्षद चुनाव में बढ़-चढ़ कर चुनाव लड़ें और जीत हासिल करें

आम आदमी पार्टी जिला कोंडागांव के सभी कार्यकर्ता भाई बहन से आग्रह नगरिय निगम पंचायत चुनाव जिला पंचायत पार्षद चुनाव में बढ़-चढ़ कर चुनाव लड़ें और जीत हासिल करें छत्तीसगढ़ में भी राष्ट्रीय संयोजक अरविंद माननीय श्री केजरीवाल जी की योजनाएं बहुत जल्द प्रारंभ हो
सभी युवा साथियों को अवसर मिला है चुनाव लड़ने का पढ़े लिखे शिक्षित युवा साथियों आप अपना तन मन धन लगाके चुनाव लड़ें परिस्थिति कैसी भी हो जीत और हार लगे रहता है हमें कोशिश जरूर करना चाहिए भ्रष्टाचार को रोकने के लिए ईमानदार नेताओं की कमी है आज तक आम जनता के काम ठप पड़ा है सरकार फायदा नहीं दिला पा रही है झूठ का सहारा लेकर सरकार बनाती है महिलाओं ने गैस सिलेंडर दाम कम करने कहा नहीं हुआ अनेक उदाहरण है हर गांव गांव में जंगल कटाई की जा रही है फारेस्ट विभाग और गांव के समिति ने लोगों को भ्रम में रखा है उनती कही दिखाई नहीं दे रही है ग्राम खलारी कोसमी गोविंदपुर पंचायत में अंधा धुन जंगल कटाई हो रहा है समिति के नाम पर जंगल सफाया की जा रही है आप कहीं पर जंगल कटा रहे कहीं पर रोक लगा रहे हो एक गरीब परिवार से जंगल से आग जलाने के लिए लाया जाता है उस पर आप रोक लगा रहे हो जल जंगल जमीन सबका अपना अधिकार है जंगल कटाई लागु करना है सबको छुट दो जनसंख्या बढ़ती जा रही है जीवन यापन करना हो गयी है मुश्किल अगर लागू करना है तो सबके के लिए करो जमीन सबको मिलना चाहिए अन्यथा सभी गांव के समिति और फारेस्ट विभाग घोर लापरवाही फारेस्ट विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भ्रष्टाचार करने में कोई कमी नहीं की केन्द्र सरकार इस अपराध पर नजर लगाकर ध्यान दें निगरानी करें यही स्थिति रहा
तो हमारा जंगल समाप्त हो जाएगा कानून सबके बराबर हो होना चाहिए इसलिए भाई बहनों ईमानदार नेता बनो जब भी चुनाव जीतकर आएंगे हमारा देश की भलाई करना देश को उन्नति की ओर ले जाने का करें
आज पढ़ें लिखे नवजवान सब बेरोजगारी से जूझ रहे है हमें बहुत फिक्र होता है हमारे क्षेत्र डेवलोपमेंट की कमी होने के नाते दुसरे राज्यों में काम करना पड़ता है साथियों हम सब मिलकर गांव गांव में भ्रष्टाचार कर रहे सरपंच सचिवों को खदेड़ना होंगा लाखों रुपए पैसा को लिखा पोती कर वार्डपंच सरपंच सचिव जनपद अधिकारी सब खा जाते हैं इसलिए पंचायत का विकास नहीं हो पा रहा है साथियों नल जल योजना में भारी लूट हुआ सब खा गये एक भी गांव में ठीक से पानी पाइप लाइन नहीं हुआ भ्रष्टाचार करने में कोई कमी नहीं आवाज उठाया जाता है लेकिन सरकार उनके पास हमें अच्छा सरकार चुनना होगा मेरा यही कहना है हम देश की तरक्की दिल्ली सरकार अच्छा काम पुरी दुनिया तारीफ करतीं हैं दिल्ली माडल को छत्तीसगढ़ में भी लागू की जाएं वर्तमान सरकार से यही मांग है हम जनता का सेवक है जनता का भलाई चाहते है जो कमी है वो पुरी करें बिजली मुफ्त हो पानी मुफ्त हो स्वास्थ मुफ्त हो जिनके घर नहीं है उनका घर हो जिनके पास जमीन नहीं उनको जमीन दो हर गांव गांव में एंबुलेंस हो अस्पताल हो शहर में रोशनी दी जाती है गांव गांव में भी लाइट रोशनी हो जनता का मांग को सरकार पुरी करें।

ई खबर मीडिया के लिए नोहर सिंह की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button