झारखंड सीएम के समाने होंगे कांग्रेस उम्मीदवार प्रोफेसर गौरव वल्लभ
झारखंड। प्रदेश में विधानसभ चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों के चयन में कई तरह की रणनीतियों को शामिल कर रही है। ऐसे में झारखंड सीएम रघुवर दास को उनकी विधनसभा सीट पर घेरने के लिए कांग्रेस के प्रवक्ता प्रोफेसर गौरव वल्लभ को अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने रविवार को दो उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की है। जिसमें जम्मेशदपुर पूर्व से प्रोफेसर गौरव वल्लभ और रामगढ से मामता देवी का नाम शामिल है।
झारखंड सीएम रघुवर दास को उनकी विधानसभा सीट पर बांधने के लिए कांग्रेस ने अपनी जोरदार चाल चली है। कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में प्रोफेसर गौरव वल्लभ अपने तर्क पूर्ण भाषण और कार्यशैली से यहां महौल बनाने में सक्षम है। उनके उम्मीदवार होने से सीएम सीएम रघुवर दास की परेशानी बढेगी और उन्हें अपनी विधानसभा सीट पर अधिक ध्यान देना होगा।
-झारखंड का विधानसभा चुनाव कार्यक्रम
पहले चरण का नोटिफिकेशन 06 नवंबर
मतदान -30 नवंबर, मतगणना 23 दिसंबर
पहले चरण में 13 विधानसभा में होगा चुनाव
दूसरे चरण में 20 विधानसभा सीटों पर होगा चुनाव
दूसरे चरण 11 नवंबर को जारी होगा नोटिफिकेशन
18 नवंबर को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख
स्कूटिनी 19 नवंबर
नामांकन वापस लेने की तारीख 21
मतदान 07 दिसंबर
तीसरे चरण में 17 विधानसभा सीटों पर होगी वोटिंग
तीसरे चरण नोटिफिकेशन 16 नवंबर को होगा जारी
नामांकन भरने की आखिरी तारीख 25 नवंबर
नामांकन वापसी 28 नवंबर
तीसरे चरण का मतदान 12 दिसंबर को
चौथा चरण में 5 विधानसभा सीटों पर होगी वोटिंग
नोटिफिकेशन 22 नवंबर को जारी होगा
नामांकन की आखिरी तारीख 29 नवंबर
नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 02 दिसंबर
मतदान 16 दिसंबर
पांचवे चरण में 16 विधानसभा सीटों पर मतदान
पांचवे चरण नोटिफिकेशन 26 नवंबर को
मतदान 20 दिसंबर को होगी
मतगणना — 23 दिसंबर 2019