National

कलेक्टर श्री गुप्ता ने देवास विकासखंड में किये जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा की

देवास कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने देवास विकासखंड में किये जा रहे विकास कार्यों की जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित बैठक में समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने सांसद/विधायक निधि के अपूर्ण कार्य, मनरेगा योजना, नलजल योजना की समीक्षा कर कार्यो को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, एसडीएम देवास श्री बिहारी सिंह, सीईओ जनपद हेमलता मण्‍डलोई, पीएचई विभाग के अधिकारी, ग्राम सचिव, जीआरएस, एडीओ और पीसीओ उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा देवास विकासखण्‍ड की ग्राम पंचायतों में मियॉवाकी पद्धती से पोधा रोपण करें। ग्राम पंचायतों में वर्षा के जल के संचय के लिए रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने मेरी शाला सम्पूर्ण शाला अभियान के तहत माध्‍यमिक स्‍कूलों को गोद ले, जनभागीदारी से स्‍कूलों के लिए फर्नीचर उपलब्ध करायें। उन्‍होंने कहा कि मेरी शाला सम्पूर्ण शाला अभियान सभी ग्राम पंचायतों में फरवरी 2025 तक पूर्ण कर लिया जाये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता विकासखण्‍ड की प्रत्‍येक ग्राम पंचायत में बोरीबंधान कार्य करने के निर्देश दिये। उन्‍होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में बोरीबंधान का कार्य 15 अक्‍टूबर तक कर लें।

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने मछली पालन को बढावा देने के लिए पूर्व से निर्मित जल संरचनाओं में यूजर्स ग्रुप के माध्यम से एवं निजी खेत तालाबों में मछली के बीज छोड़ने के निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि जिन तालाबों में जनवरी तक पानी रहता है, उनमें मत्‍स्‍य पालन युजर ग्रुप के माध्‍यम से कराये, जिससे उनकी आय बढ़ेगी। मत्‍स्‍य पालन को प्रमोट करें, इससे खेत तालाब बढ़ेगे और पानी का संचय भी होगा।

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने राजस्‍व अभियान के तहत किये जा रहे समग्र से खसरा लिंक ई-केवायसी की समीक्षा कर शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्‍होंने कहा कि समय-समय पर अलग-अलग कार्य के लिए ई-केवायसी का कार्य किया जाता है, इसलिए पंचायत में जितने भी समग्र आईडी है सभी का ई-केवायसी का कार्य कर लें।

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने एसडीएम को निर्देश दिये कि सोयाबीन फसल काटने के बाद एक माह का अभियान चलाएं और सड़क किनारे जिन खेतों में तार फेंसिंग सड़कों के पास लगी है उन्‍हें पीछे करें। जो नहीं मानते हैं पटवारी उनके खेत की नप्‍ती कर फेंसिंग को पीछे करवाए।

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने देवास विकासखण्‍ड में ‘’जल जीवन मिशन’’ के तहत किये जा रहे कार्यो की योजनावार समीक्षा की। कलेक्टर श्री गुप्‍ता ने नल जल योजना की समीक्षा कर 15 अक्‍टूबर तक सभी प्रगतिरत योजनाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्‍होंने नल जल योजनाओं की सतत् मॉनिटरिंग के निर्देश सचिव एवं रोजगार सहायक को दिये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि पानी को व्‍यर्थ बहाने वालों पर सख्‍ती से कार्यवाही करें। जिस गति से हम पानी का दोहन कर रहे हैं, भविष्‍य में हमें पानी नहीं मिलेगा। इसलिए जल जीवन मिशन के स्‍त्रोतों के पास रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाये।

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जल कर की वसूली करें। एक बार योजना हेण्‍ड ऑवर होने के बाद सारे कार्य संबंधित पंचायत को ही करना है। कर वसूली के पैसों से ही पंचायत को योजना का संचालन करना है। जलकर नहीं वसूलने पर संबंधितों पर कार्यवाही की जायेगी। जल जीवन मिशन में सामुदायिक भवन, पंचायत भवन, आंगनवाडी और अन्‍य शासकीय भवनों में भी कनेक्‍शन लें। बैठक में विकासखंडस्तरीय अधिकारियों ने ग्रामों जल जीवन मिशन के तहत किये जा रहे कार्यो जानकारी दी।

कलेक्टर श्री गुप्ता सांसद निधि, विधायक निधि और मनरेगा के तहत किये जा रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा कर निर्माण कार्यो को शीर्घ पूर्ण करने के निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि समय-सीमा में कार्य पूर्ण न होने कार्यवाही की जायेगी। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि लोक सेवा ग्‍यारंटी के तहत सचिव जनपद पंचायत से अपना युजर आईडी और पासवर्ड लें। लम्बित आवेदनों का निराकण करें। समय-सीमा में कार्य नहीं करने पर संबंधित सचिव पर फाईन लगाई जायेगी

 ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

Related Articles

Back to top button