National

कलेक्टर श्री गुप्ता ने सोनकच्‍छ विकासखंड में किये जा रहे विकास कार्यो समीक्षा की

सोनकच्‍छ विकासखंड में 02 वर्षो से अधिक पूर्व के निर्माण कार्यो को 01 माह में पूर्ण करें - कलेक्टर श्री गुप्ता

देवास कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने सोनकच्‍छ विकासखंड में किये जा रहे विकास कार्यो समीक्षा जनपद पंचायत सोनकच्‍छ सभाकक्ष में आयोजित बैठक में की। कलेक्टर श्री गुप्ता ने आँगनवाड़ी कार्य, सांसद/विधायक निधि के अपूर्ण कार्य, मनरेगा योजना, नलजल योजना की समीक्षा कर कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा विकासखण्‍ड के ग्रामों में बोरीबंधान का कार्य करें। शासकीय भवनों में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्‍टम लगाये।

कलेक्टर श्री गुप्ता 02 वर्षो से अधिक पूर्व के निर्माण कार्यो को पूर्ण न कराने पर संबधित ग्राम पंचायतों को 01 माह में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने ग्राम पंचायत घिचलाय के सचिव को निलंबित किये जाने की कार्यवाही का प्रस्ताव भेजने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोनकच्छ को दिये। ग्राम पंचायत मनासा में गौशाला निर्माण कार्य के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए सचिव के निलंबन की कार्यवाही के निर्देश दिये। जिन निर्माण कार्यों में वसूली शेष है, वहा शीघ्र वसूली के निर्देश सचिव एवं रोजगार सहायक को दिए।

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने समय-सीमा में कार्य पूर्ण न होने की स्थिति में कठोर दण्डात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये साथ ही सोनकच्छ का क्षेत्र अतिदोहित श्रेणी अंतर्गत आने के कारण जल संवर्धन कार्यो जैसे-बोरी बंधान, रूफ वाटर हार्वेस्टिंग, नलजल के स्त्रोत के रिर्चाजिंग के लिए संरचना को जनसहयोग के माध्यम से कराने के निर्देश दिये। साथही मछली पालन को बढावा देने के लिए पूर्व से निर्मित जल संरचनाओं में यूजर्स ग्रुप के माध्यम से एवं निजी खेत तालाबों में मछली के बीज छोड़ने के निर्देश दिये गये।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने मियॉवाकी पद्धती पर विस्तृत जानकारी देकर उन्‍होंने मियॉवाकी पद्धती से वृक्षारोपण को बढावा देने के लिए प्रत्येक उपंयत्री को लक्ष्य निर्धारित करते हुए वृक्षा रोपण कराये जाने के निर्देश दिये। मेरी शाला सम्पूर्ण शाला अभियान के तहत जनभागीदारी से फर्नीचर उपलब्ध कराने कराने के निर्देश दिये।

कलेक्टर श्री गुप्‍ता ने सोनकच्छ के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे नल जल योजना को लेकर काफी नाराजगी व्यक्त की गई एवं 01 वर्षं से अधिक समय से काम बंद पडी नलज ल योजनाओं के ठेकेदारों श्रीरामइन्फ्रा इन्दौर, मेसर्स मालवा कन्‍स्‍ट्रक्‍शन मंदसौर एवं मेसर्स ठाकुर एजेन्सी मंदसौर के अनुबंध समाप्त करने की कार्यवाही के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को दिये एवं नल जल योजनाओं की सतत् मॉनिटरिंग किये जाने के लिए सचिव एवं रोजगार सहायक को निर्देश दिये।

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने मत्स्य पालन, कृषक ई-केवायसी, पेंशन ई-केवायसी की समीक्षा कर शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने सोनकच्‍छ विकासखण्‍ड में जल जीवन मिशन के तहत किये जा रहे कार्यो की योजनावार समीक्षा की। बैठक में विकासखंडस्तरीय अधिकारियों ने ग्रामों जल जीवन मिशन के तहत किये जा रहे कार्यो जानकारी दी।

बैठक में तहसीलदार श्री मनीष जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चरत शिवहरे, सहायक यंत्री परिधि दरगड़, एस.डी.ओ.पीएचई विजय सिंह रावत, योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी अर्चना टोकेकर एवं विकासखण्‍डस्‍तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

 ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

Related Articles

Back to top button