National

बाल दिवस पर बच्चों ने भी अध्यापकों के साथ मनाए खुशियां

जनपद मिर्जापुर के बरही ग्राम सभा में स्वामी दयानन्द सरस्वती बाल विद्या मंदिर बरही के अध्यापकगण और बच्चों द्वारा मनाया गया बाल दिवस
अध्यापकों ने बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बच्चों द्वारा संकल्प लिया गया की हम लोग प जवाहर लाल नेहरू जी के विचारो को अपने जीवन में उतारने का पुरा प्रयास करेंगे और बच्चों को अध्यापकों द्वारा कॉपी दे कर हौसला बढ़ाया गया जिससे शिक्षा का विचार बच्चों में उत्पन्न हो बच्चों ने भी गुब्बारा में हवा भर कर उड़ाते हुए जन्म दिन पर खुशियां जाहीर किए कहा जाता है कि आज के ही तारिख में सन 1889में इलाहाबाद में प जवाहर लाल नेहरू जी ने जन्म लिया और भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बनें 1947 से 1964 तक जिन्हें प्यार से चाचा नेहरू भी कहा जाता था और 27 मई 1964 को इनका देहांत हो गया

ई ख़बर संवादाता आनन्द सिंह की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button