National

पैतृक जमीन पर जबरन कब्जे का मामला, पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री से की न्याय की गुहार

सुल्तानपुर का किसान हरिलाल भादा: जब जमीन पर कब्जा बन गया जीवन का संघर्ष!

पावन कुमार के अनुसार, सुल्तानपुर जिले के मऊ हरिया गाँव निवासी हरीलाल यादव ने आरोप लगाया है कि उनके पड़ोसी पट्टीदार कन्हैया यादव और उनके भाई मिलकर उनकी पैतृक जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने इस कब्जे का विरोध किया, तो कन्हैया यादव और उनके भाइयों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। हरीलाल ने बताया कि यह हमला एक बार नहीं बल्कि तीन बार किया गया है।

हरीलाल के बेटे पवन कुमार ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिता ने इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सीएम ऑफिस, लखनऊ को शिकायत पत्र भेजा है। शिकायत में कहा गया है कि कन्हैया यादव के खिलाफ पहले से ही पुलिस मर्डर केस दर्ज है। कन्हैया यादव ने हरीलाल को धमकी दी है कि यदि उसने जमीन के कब्जे का विरोध किया, तो वह उसे भी जान से मार देगा और दावा किया कि उसका कुछ नहीं होगा।

इस घटना के बाद जब हरीलाल यादव शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे, तो थाना इंचार्ज अखंड देव मिश्रा ने उनसे ₹1,00,000 की रिश्वत की मांग की। थाना इंचार्ज ने कहा कि इस तरह के गुंडों से लड़ने में इतना खर्चा आता है। इसके अलावा, बार-बार शिकायत करने पर उन्हें थाने में बंद कर देने की धमकी भी दी। हरीलाल यादव ने बताया कि इस मामले में उन्होंने पहले भी 13-14 बार शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत के कारण उनके साथ अन्याय हो रहा है और गुंडागर्दी को बढ़ावा मिल रहा है। हरीलाल यादव ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि उन्हें उनकी जमीन पर उनका हक दिलाया जाए और पुलिस अधिकारियों द्वारा रिश्वत मांगने पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं के चलते उनका मानसिक और आर्थिक दबाव बन रहा है और जान-माल का खतरा भी बना हुआ है।

इस मामले को लेकर हरीलाल यादव और उनके परिवार ने सरकार से जल्द से जल्द उचित न्याय की मांग की है।

Related Articles

Back to top button