बाबा साहब अंबेडकर की जन्मस्थली महू नमन करने जाएंगे। ।।
देवास पीपलरावा = प्रेरणा प्रोत्साहन समिति मध्य प्रदेश के तत्वावधान में दिनांक 7 अक्टूबर 20 24 को भारतीय संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू प्रेरणा प्रोत्साहन समिति के समस्त पदाधिकारी उक्त दिनांक को नमन करने जाएंगे , एवं वहां की पवित्र माटी को नमन कर, बाबा साहब द्वारा फैलाई गई सकारात्मक ऊर्जा को ध्यान के माध्यम से तथागत गौतमबुद्ध के विपश्यना ध्यान के माध्यम से ,अपने हृदय में एहसासकर , उक्त सकारात्मक ऊर्जा का मानवतावादी कल्याणकारी कार्यों में उपयोग कर उनके सच्चे, नेक, ईमानदार, अनुयाई होने का उदाहरण पेश करेंगे । ताकि और भी लोग ऐसे मानवता वादी कार्य देखकर प्रेरणा लेकर इन महापुरुषों के जन आंदोलन को विचारधारा के माध्यम से आगे बढ़ाएंगे ।
बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जन्मस्थली पर प्रमुख रूप से जाने वालों में संयोजक एवं पूर्व पार्षद शंकर सिंदल , अंबाराम मालवीय , गजानंद देलमिया, डॉ यशवंत सोलंकी, अंबाराम पटेल गुर्जर, आयुष्मति श्यामू देवी मालवीय, आयुष्मति रामकुवर देवी देल मिया, वरिष्ठ सदस्य नरबतसिंह मालवीय , कैलाश ठेकेदार आदि उक्त दिनांक को प्रातः 7:00 बजे पीपलरावा से जायेंगे ।।
ई खबर मीडिया के लिए देवास से विष्णु शिंदे की रिपोर्ट