बंथरा क्षेत्र में सजने लगी अवैद ताड़ी की दुकानें । जहरीली ताड़ी का शुरू हुआ कारोबार।
बंथरा । उन्नाव क्षेत्र में पूरी तरह से ताड़ के पेड़ो से निकलने वाली ताड़ी पर प्रतिबंध लगा होने के बावजूद भी अवैध तरीके से ताड़ी के सौदागर सोहरामऊ थाना क्षेत्र में बनवाकर उसमे जहर घोलकर मिलावटी एवं जहरीली ताड़ी की बिक्री राजधानी के बंथरा क्षेत्र में जोरो शोरो से कर रहे हैं। जिसमे आम लोगो के जीवन को खराब करने का कार्य प्रारंभ हो चुका हैं। और इसी वजह से नई युवा पीढ़ी के बच्चे जहरीली ताड़ी के शिकार होते जा रहे हैं। लखनऊ उन्नाव दो जानपदो की सीमा होने की वजह से यह ताड़ी के अवैध धंधे बाज सोहरामऊ थाना क्षेत्र की ग्राम सभा बजेहरा तहसील हसनगंज में स्थित एफ आई अस्पताल के पीछे लगभग दो तीन सो मीटर दूर आम की बाग के बगल ताड के पेड़ो से गैर कानूनी तरीके से ताड़ी निकालकर बंथरा थाना क्षेत्र की आम की बाग में एफ आई अस्पताल के पीछे साई नदी के उस पार बिक्री की शुरुवात हो गई हैं। अभी देखा जाए तो ताड़ के पेड़ो से सही तरीके से ताड़ी निकल भी नही रही हैं। लेकिन फिर भी जहरेली मिलावट ताड़ी डिब्बे में भरकर दुकान सजा दी है अभी ये ताड़ी बेचने की दुकानदारी यहां से शुरू हो गई हैं। जहां पर भारी मात्रा में ताड़ी पीने वालों की भीड़ रहती हैं । जिसमे थोड़ी सी ताड़ी में जहर घोल कर पिलाया जाता हैं। यदि इसपर जल्द ही अंकुश नही लगाया गया तो यह जहरीली ताड़ी का धंधा हर एक ग्राम सभा में चुका होगा और अनेको युवाओं के भविष्य को अंधकार की ओर ले जायेगा ।
ई खबर मीडिया के लिए लखनऊ रजत पांडे की रिपोर्ट