लखनऊ के लवकुश की अपील: भ्रष्टाचार मुक्त भारत और जिम्मेदार नेतृत्व की चाह
लवकुश, 28 वर्ष का युवक, लखनऊ के पिकरोली क्षेत्र में एसपीजीआई थाना के अंतर्गत रहता है। वह समाज और देश में सकारात्मक बदलाव लाने की चाहत रखता है। उनके पिता, स्वर्गीय ओमप्रकाश, से उन्होंने सेवा और समर्पण का भाव सीखा, और वे चाहते हैं कि देश के नेता भ्रष्टाचार, गरीबी और बेरोजगारी को समाप्त करने पर ध्यान दें।
लवकुश का मानना है कि अगर देश के नेता अपने कर्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन करें, तो भारत विश्व का सबसे ताकतवर और विकसित देश बन सकता है। वह चाहते हैं कि प्रधानमंत्री और नेता ऐसे लोगों का चयन करें जो सही मायनों में जनता का ख्याल रखें और देश को विकास की राह पर ले जाएं।हालांकि, लवकुश के मन में अपने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की प्रबल इच्छा है, लेकिन उन्हें अब तक यह अवसर नहीं मिला है। इसके बावजूद, वे अपनी उम्मीदें नहीं छोड़ रहे हैं और मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बातें रखना चाहते हैं।
लवकुश की शिक्षा 9वीं कक्षा तक ही हुई है, लेकिन उनकी सोच और देश के प्रति उनका दृष्टिकोण बहुत गहरा है। तीन भाइयों और एक बहन के साथ उनका पारिवारिक जीवन साधारण है, लेकिन उनके विचार उच्च हैं।मीडिया से अपील करते हुए लवकुश ने कहा कि देश के राजनेता और प्रशासनिक अधिकारी अगर अपनी जिम्मेदारियों को समय पर और ईमानदारी से निभाएं, तो जनता का विश्वास बना रहेगा और देश तेजी से विकास की ओर बढ़ेगा।