National

गुमशुदा महिला की तलाश में मदद की अपील

फूल बानो के अचानक लापता होने से परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल, भाई चाँद मोहम्मद ने मीडिया के माध्यम से की मदद की अपिल!

उत्तरप्रदेश: ज़िला गाजियाबाद अपिलकर्ता भाई चाँद मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया है कि मेरी बहन फूल बानो का पता: जी-23, शहीद नगर, सोनू मेडिकल के पास, ललित जनरल स्टोर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, यू.पी. में निवास करती हैं। 11 जून 2024 को 3 बजे घर से कहीं चली गई अभी तक परिवार के संपर्क में नहीं और शाम तक घर आने की बात करी। तथा उसका नंबर भी नहीं लग रहा और वह लापता है परिवार वालों ने उसे सभी जगह तलाश किया परंतु फूलबानो का कुछ भी पता नहीं चल पाया। महिला का हुलिया उम्र: लगभग 35 वर्ष, कद 4 फुट 5 इंच, कपड़े बैगनी रंग का सूट सलवार और पैरों में काले स्लीपर, रंग गेहूआ अगर यह किसी भी बहन को कहीं मिले तो थाना या दिया नंबरों पर सूचना देने का कष्ट करें।

फूलबानो के अचानक लापता होने की ख़बर मिलने के बाद भाई चाँद मोहम्मद और पति सिराजुद्दीन ने अपने लेवल पर तथा सगे की सम्बंधियों के यहाँ ढूँढ रहे हैं उसके लापता होने के सम्बंध में थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।

परिवार के कई सदस्य उसका काफ़ी खोजबीन किए लेकिन अभी तक उसका कहीं पता नहीं चल सका है, फूलबानो के परिवार जनों और भाई चाँद मोहम्मद का रो-रो कर बुरा हाल है उन्होंने पूछा की मेरी बहन कहाँ है, किस हालत में है कोई पता नहीं।

क्या कहते है फूलबानो के पति और भाई

पति द्वारा थाना साहिबाबाद में दी गुमशुदगी की शिकायत पत्र

लापता फूलबानो के पति सिराजुद्दीन कहता हैं कि कोई भी सूचना मिलने पहचाने / बताने वाले व्यक्ति को उचित ईनाम दिया जाएगा। महिला को आखिरी बार 11 जून की दोपहर करीब 3: 00 बजे देखा गया था। वह बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गई थीं और अब तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है।

अगर किसी को फुल बानो कहीं भी दिखें तो तुरंत निम्नलिखित नंबरों पर सूचित करें: 7011963511, 9311371082, 8745929870 8368534083, 9716745473, 9696513148

सूचना देने वाले को 5, 000 रुपये का इनाम दिया जाएगा। उनके परिवार जनों ने बताया फिलहाल कोई पता नहीं चल सका है। परिवार जनों ने बताया उसे बरामद करने के प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। परंतु अभी तक परिवार के हाथ नहीं लगा कोई सुराग।

पति ने दी पुलिस में शिकायत पत्र :
सिराजुद्दीन पिता का नाम मर्रहुम जिलेवार, निवासी डी-23, नजदीक जयपाल चौक, शहीद नगर, साहिबाबाद
सिराजुद्दीन ने स्थानीय पुलिस थाना साहिबाबाद में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई है और उन्होंने निवेदन किया है कि उनकी पत्नी की जल्द से जल्द तलाश की जाए।

क्या लिखा हैं मिडिया को दी प्रार्थना पत्र में: गुमशुदा की तलाश

परिवार जनों ने बताया मैं ख़ुद ही अपने रिश्तेदारों से मिलने गया और उसके बारे में पूछताछ की, लेकिन मुझे उसके बारे में कुछ पता नहीं चला। पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है। परिवार जनों ने कहा जो फूलबानो को ढूँढेगा और लेकर आएगा उसे नगद इनाम दिया जायेगा। पति वह भाई ने लगाई सरकार से मदद की गुहार के बच्चों ने कहा फूलबानो को ढूँढ कर परिवार को सौंप दिया जाए।

 

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button