Madhy PradeshNational

परासी खरीदी केंद्र में अन्नदाताओं किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर धान खरीदी का किया गया शुभारंभ

छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी का महापर्व शुरू हो चुका है वहीं जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में भी इसकी शुरुआत हो चुका है जिले की धान खरीदी केंद्र परासी मे किसानों एवं समिति प्रबंधक के द्वारा धान एवं तराजू की पूजा कर धान खरीदी की शुरुआत कर दिया गया है जिससे गांव के किसानों में उत्साह का माहौल है किसानों ने कहा है कि 4 महीने से हम फसल की निगरानी करके खरीदी केंद्र तक लाते हैं लेकिन खरीदी केंद्र में व्यवस्था की बात करें तो अव्यवस्था पाकर मन टूट सा जाता है परासी खरीदी केंद्र में व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं है जिससे किसान सही समय पर अपना धान बेचने में असमर्थ हैं जिले के खरीदी केंद्र परासी में आज पांच किसानों द्वारा धान लाकर बेचा गया और इस महापर्व में किसान ने अपनी सहभागिता दी वहीं 14 नवंबर से 31 जनवरी 2025 के दौरान किसान कर सकेंगे अपनी धान की समर्थन मूल्य पर विक्रय !

ई खबर मीडिया के लिए सूरज कुमार की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button