वाराणसी में बोले अमित शाह- मुझे गुजराती से ज्यादा हिंदी भाषा पसंद, बच्चों से करें अपनी मातृभाषा में बात
नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह वाराणसी के दो दिनों के दौरे पर हैं। आज गृह मंत्री वाराणसी में ‘अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन’ में शामिल हुए। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘मुझे गुजराती से ज्यादा हिंदी भाषा पसंद है। हमें अपनी राजभाषा को मजबूत करने की जरूरत है।’
अमित शाह बोले- अपने बच्चों से करें अपनी मातृभाषा में बात
अमित शाह ने वाराणसी में ‘अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए माता-पिता को सलाह देते हुए कहा कि पने बच्चों से अपनी मातृभाषा में बात करें। शर्माने की कोई बात नहीं है, हमारी मातृभाषा हमारा गौरव है। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। इस दौराना भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे।