Madhy PradeshNational

आपरेशन हवालात के तहत सक्रिय गुण्डा स्थाई वांरटी गिरफ्तार

देवास जिला पुलिस अधीक्षक पुनित गेहलोद (भा.पु.से) के निर्देशन में निरंतर गुण्डे बदमाशो के खिलाफ आपरेशन हवालात की मुहिम जारी होकर गुण्डे बदमाशो में जिले के अंदर हडकम्प मचा हुआ है कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया को एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सोनकच्छ दीपा माण्डवे को निर्देशित किया हुआ है । इसी के तहत आद दिनांक 27.11.2024 को चौकी प्रभारी चौबाराधीरा उप निरीक्षक राकेश चौहान को मुखबीर द्ववारा सुचना प्राप्त हुई कि क्षेत्र का सक्रिय गुण्डा अर्जुन उर्फ पप्पु पिता बिहारी लाल गुर्जर निवासी समंस खेडी का शाजापुर जिला तरफसे आज मोटरसायकल से आकर ईलास खेडी पेट्रोल पम्प के पास दोस्त के इंतजार में खडा है इस सुचना पर उप निरीक्षक राकेश चौहान के द्वारा थाना प्रभारी कमल सिंह को सुचना दी गई जो पुलिस बल के द्वारा घेरा बंदी करके अर्जुन नाम के आदमी को पकडा नाम पता पुछा तो उक्त नाम पता बताया जो माननीय न्यायालय सोनकच्छ से आयुध अधिनियम के अपराध में फरार होने से न्यायालय द्वारा इसका स्थायी गिर0 वारंट जारी किया गया था जिसे विधिवत रुप से गिरफ्तार किया गया । बदमाश के विरुध्द थाना पीपलरावां व थाना कोतवाली देवास पर कुल 7 प्रकरण दर्ज है ।
सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी कमलसिंह ,उपनिरीक्षक राकेश चौहान चौकी चौबाराधीरा ,सैनिक 1034 हंसराज का सराहनीय योगदान रहा ।
नाम गिरफ्तार आरोपी – अर्जुन उर्फ पप्पु पिता बिहारी लाल गुर्जर 29 साल निवासी समंस खेडी थाना पीपलरावां जिला देवास
क्र थाने का नाम अप.क्रमांक धारा रिमार्क
01 थाना पीपलरावां 354/2015 323,294,427,506 भादवि ——-
02 थाना पीपलरावां 1/2016 147,148,149,307,325,323,506 भादवि विचाराधीन
03 थाना पीपलरावां 427/2016 25 आयुध अधिनियम विचाराधीन
04 थाना पीपलरावां 53/2019 147,148,149,307,325,323,506,365 भादवि व 25,27 आयुध अधिनियम विचाराधीन
05 थाना पीपलरावां 171/2020 427,447,352,506,34 भादवि ——–
06 थाना पीपलरावां 372/2022 147,148,149,323,294,506 भादवि ———
07 थाना कोतवाली देवास 1222/2015 420,467,468,471,120 बी भादवि विचाराधीन

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

 

Related Articles

Back to top button