National

शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण और जेवर हड़पने का आरोप! हापुड़ की युवती की इंसाफ की गुहार!

पीड़िता ने मीडिया के माध्यम से लगाई इंसाफ की गुहार, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग

हापुड़ जिले के धौलाना थाना क्षेत्र की कन्दौला गांव की रहने वाली एक युवती ने निखिल नामक युवक जो कन्दौला गांव का ही निवासी है पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता काजल ने बताया कि वह एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है और अपने परिवार का सहारा बनने के लिए भोवापुर स्थित रिलायन्स रोड के मैक्स कम्पनी में नौकरी करती है। इसी दौरान उसकी मुलाकात निखिल पुत्र मुकेश, जो कि नोएडा में कार्यरत है, से हुई।

काजल का आरोप है कि निखिल ने उसे शादी का झांसा देकर पिछले 7-8 वर्षों से शारीरिक संबंध बनाए और समय-समय पर उसकी तनख्वाह भी हड़पता रहा। इसके अलावा, काजल ने आरोप लगाया कि निखिल ने उसके घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात, जिनकी कीमत लगभग आठ लाख रुपये है, उन्हें भी अपने कब्जे में ले लिया।

अब जब काजल ने शादी के लिए दबाव डाला, तो निखिल ने शादी करने से इनकार कर दिया और उसे धमकी दी कि अगर उसने इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई की, तो वह उसे जान से मार देगा।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में थाना धौलाना के थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है और निखिल के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

पीड़िता ने मीडिया के माध्यम से लगाई इंसाफ की गुहार, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग

हापुड़ जिले के धौलाना थाना क्षेत्र की निवासी काजल ने मीडिया के सामने अपने साथ हुए अन्याय का खुलासा किया और इंसाफ की गुहार लगाई है। काजल ने बताया कि निखिल नामक युवक ने उसे शादी का झांसा देकर पिछले कई वर्षों से उसका शारीरिक और आर्थिक शोषण किया। उसने आरोप लगाया कि निखिल ने न सिर्फ उसकी तनख्वाह हड़प ली बल्कि उसके घर के करीब आठ लाख रुपये के जेवरात भी अपने कब्जे में ले लिए।

पीड़िता काजल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गाँव में पंचायत की बैठक में निखिल को बुलाया गया था, जहाँ उसने शादी के लिए हाँ कर दी थी और 15 दिन का समय माँगा था। हालाँकि, गाँव के कुछ लोगों ने धमकी दी कि यदि काजल गाँव के आस-पास में दिखी तो तुम्हे जान से मार देंगे। काजल का कहना है कि निखिल 15 दिन का समय माँगने के बाद से फरार है और अब तक वापस नहीं आया है।

काजल ने बताया कि उनका और निखिल का संबंध स्कूल के समय से है, जब वह नाबालिग थीं। वह वाल्मीकि जाति से हैं, जबकि निखिल राजपूत जाति का है। काजल के अनुसार, उनके माता-पिता नहीं हैं और उनके भाई व ताऊ ने उन्हें बेदखल कर दिया है।”

अब, शादी से इनकार करने के साथ निखिल उसे धमकी दे रहा है कि अगर उसने कोई कदम उठाया तो उसकी जान को खतरा है। पीड़िता ने भावुक होकर मीडिया से अपील की कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और उसे न्याय दिलाया जाए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

पीड़िता काजल ने बताया कि उन्होंने 8 अक्टूबर 2024 को थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक उनकी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि किसी के दबाव में आकर पुलिस उनकी एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है। काजल का कहना है कि वह रोज थाने जा रही हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

Related Articles

Back to top button