Madhy PradeshNational

एक ऐसा मंदिर जहां अलसुबह होता है गरबा, सिर पर कलश, कलश पर दीपक रख मां की आराधना

कालिका माता मंदिर में छठे दिन भी गरबा रास्ते देखने हजारों के तादाद में पब्लिक उपस्थित 4:00 बजे से 6:00 बजे तक आम जनता की आंखें गरबे राज को निकलते रहिए एवं राष्ट्रीय गान में बताएं की मां अष्टमी को रंग गुलाल के साथ गरबे का महायोजना किया जाएगा एवं मानस टीम का पूजन प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक किया जाएगा यह राजू पुजारी कालिका माता मंदिर पंडित जी ने बताइए

गरबा करने महिलाओं की पहुंचती है भीड़
मंदिर के पुजारी राजेंद्र शर्मा बताते हैं कि, ”सुबह के समय यहां गरबा करने के लिए अब महिलाओं की भारी भीड़ पहुंचती है. लगातार 9 दिन तक सुबह 3:00 बजे से ही महिलाओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाता. सुबह और शाम दोनों वक्त गरबे का आयोजन किया जाता है.” बहरहाल देशभर में नवरात्रि के त्यौहार पर गरीबों की शुरुआत गुरुवार शाम से होगी. लेकिन रतलाम में आज तड़के ही गरबा आयोजन की शुरुआत के साथ सबसे पहले माता की आराधना शुरू हो गई है.

ई खबर मीडिया के लिए मदन परिहार की रिपोर्ट 

Related Articles

Back to top button