Madhy PradeshNational
अवैध परिवहन करते पाए जाने पर 176 क्विंटल धान जप्त कर थाना गौरेला की अभिरक्षा में सौंपा गया
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 21 नवम्बर 2024/ कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के निर्देशानुसार जिले एवं राज्य की सीमावर्ती क्षेत्रों में धान की अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए चेक पोस्ट बनाए गए हैं। साथ ही कोचियों-बिचौलियों पर राजस्व, खाद्य, मण्डी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त दल द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है। निगरानी दल द्वारा आज खैरझिटी बार्डर में उमरिया मध्यप्रदेश से ट्रक से 176.50 क्विंटल (429 बोरी) धान अवैध परिवहन करते पाए जाने पर जप्त कर थाना गौरेला की अभिरक्षा में सौंपा गया है। उक्त प्रकरण में मण्डी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
ई खबर मीडिया के लिए सूरज कुमार की रिपोर्ट