Madhy PradeshNational

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लापरवाही बरतने वाले 14 पटवारी निलंबित

— किसानों को सम्मान राशि अंतरण में देरी

मध्यप्रदेश। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत पात्र किसानों को सम्मान राशि अंतरण के कार्य में लापरवाही बरतने वाले 14 पटवारियों को छतरपुर कलेक्टर मोहित बुंदस ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस संबंध में जारी आदेश में उन्होंने कहा है कि प्रदेश के कई जिलों में यह कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है, लेकिन छतरपुर जिले में अभी तक मात्र 57.73 प्रतिशत कार्य ही पूर्ण किया गया है, जो कि प्रदेश के प्रांतीय औसत 73.49 प्रतिशत से काफी कम है। कई बार निर्देशित करने के बावजूद भी संबंधित हल्का पटवारियों द्वारा उक्त कार्य की प्रगति की बढ़ाने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया गया, जबकि सभी पटवारियों को पोर्टल पर किसानों का डाटा अपलोड करना था।
-ये पटवारी हुए निलंबित
कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार छतरपुर तहसील के हल्का छतरपुर पटवारी जुगल पटेल, हल्का सौरा पटवारी मनोज खरे, नौगांव तहसील के हल्का मवइया के पटवारी कर्णेश आर्य, हल्का अमा पटवारी रघुवीर कोंदर, राजनगर तहसील के हल्का पाय के पटवारी मैयादीन प्रजापति, हल्का बमीठा पटवारी शीतल शिवहरे, गौरिहार तहसील के हल्का खड़ेहा पटवारी प्रभात शुक्ला, हल्का घटरा पटवारी बृजलाल सौर, हल्का कंदेला पटवारी सावंत सिंह, हल्का मिश्रनपुरवा पटवारी अमित सक्सेना, बिजावर तहसील के हल्का कुपी के पटवारी रिंकू चौरसिया, हल्का लुहरपुरा के पटवारी अमरलाल अहिरवार, हल्का सुकवाहा के पटवारी दशरथ अहिरवार और घुवारा तहसील के हल्का घुवारा के पटवारी वीर सिंह शामिल हैं। उक्त सभी निलंबित पटवारियों को निलंबनकाल में मूलभूत नियम 53 के अंतर्गत नियमानुसार निलंबन भत्ता देय होगा।

Related Articles

Back to top button