Madhy PradeshNational

कभी भी आपातकाल में फंस सकती है 108 आपातकालीन सेवा

-समय पर मेंटनेस न होने के कारण जर्जर हुए वाहन

शाहगंज। आपातकाल में तत्काल स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने वाली 108 सेवा अब बीमार नज़र आ रही है। बुधनी तहसील के शाहगंज 108 वाहन  के टायर खराब हालत में हैं। जिसके कारण आपातकालीन सेवा कभी भी बन्द हो सकती है। हालांकि 108 पर मौजूद स्टाफ का कहना है कि टायर बदलवाने के लिए विभाग को सूचित कर दिया है शीघ्र ही टायर बदल देंगे।

मददगार खुद बीमार तो बीमार के हाल क्या होंगे-
मददगार खुद बीमार पड़ जाए तो बीमार के हाल क्या होंगे, यह सोच कर भी माथे पर चिंता की लकीरें उभर आती हैं, लेकिन सम्बंधित विभाग को शायद इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि दुर्घटना के शिकार व बीमारों की पहली मददगार जीवनदायिनी 108 की सांसें फूल गई हैं और कभी भी पहिए रुक सकते हैं।

सरकार की छवि हो रही धुमिल-
108 एम्बुलेंस कर्मचारी संघ मप्र  प्रदेश अध्यक्ष राम परमार का कहना है कि  कंपनी के द्वारा सरकार से पूरा पैसा वसूला जाता है ऐसी स्थिति में गाड़ियों का मेंटेनेंस ना करवाकर सरकार की छवि को भी कंपनी द्वारा धूमिल किया जा रहा है साथ में प्रदेश की जनता को भी इससे नुकसान और उनकी जान को खतरा है, जबकि हम हमेशा इसकी मांग करते आए हैं कि गाड़ियों में ऑक्सीजन हमेशा हो और गाड़ियों का मेंटेनेंस टाइम पर करवाया जाय ।
मेंटनेस करवाएंगे-
चालीस हजार किमी चलने पर टायर बदलवाते हैं, लेकिन कुछ जगह सड़क खराब हैं जिसके कारण टायर खराब हो गए। अगर गाड़ियों में मेंटनेस की आवश्यकता है तो मेंटनेस करवाएंगे।

(उषा अवस्थी , नोडल अधिकारी सीहोर 108 एम्बुलेंस )

Related Articles

Back to top button