National

महाराष्ट्र के चंद्रपुर विधानसभा सीट पर कड़ा मुकाबला, किशोरभाऊ जोरगेवार को अपनी सीट बचाने की चुनौती।

चंद्रपुर विधानसभा का चुनाव प्रचार 18 तारीख को समाप्त हुआ और अब सभी की निगाहें 20 नवंबर को होने वाले चुनाव पर हैं। इस बार चंद्रपुर विधानसभा का चुनाव बहुत दिलचस्प होनेवाला हैं । 2019 के विधानसभा चुनाव में किशोरभाऊ जोरगेवार ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में एक बड़ी जीत हासिल की थी। हालांकी इस विधानसभा चुनाव में वह महायुति की ओर से भाजपा के उम्मीदवार है। उनके विरोध में कांग्रेस महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार प्रवीण पडवेकर है। इसके अलावा भाजपा से बागी होकर निर्दलीय उम्मीदवार ब्रिजभूषण पाझारे मैदान में हैं। साथ ही कांग्रेस से बगावत कर राजू झोडे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव में खड़े हैं। इसके अलावा अन्य उम्मीदवार भी इस चुनाव में अपना भाग्य आज़मा रहे है। इस बार चंद्रपुर विधानसभा चुनाव में कड़ा मुकाबला है। किशोरभाऊ जोरगेवार, प्रवीण पडवेकर, ब्रिजभूषण पाझारे तथा राजू झोडे इनके बीच निर्णायक लड़ाई है। किशोरभाऊ जोरगेवार को अपनी सीट बचाने की चुनौती मिल रही है। सभी उम्मीदवार अपनी पूरी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन जीत का ताज किसी एक के सर ही सजेगा। जनता का फैसला इस बार किसके हक में जाएगा, चुनाव परिणाम में इस बार कौन बाजी मारेगा ये सब 23 नवंबर को वोट के गिनती के बाद साफ हो जायेगा।

ई खबर मीडिया के लिए राकेश मेश्राम चंद्रपुर की रिपोर्ट 

 

Related Articles

Back to top button