Madhy Pradesh

युवा गांव गांव जाकर सरकार की योजनाओं का कर रहे प्रचार

-बुधनी की विवेकानंद मानव सेवा समिति बनी ग्रामीणों की मददगार
मध्यप्रदेश। नित नए प्रयासों से समाज को आगे ले जा रहे हैंं, देखो युवा क्या-क्या नये उद्यम ला रहे हैंं। इन पंक्तियों को चरितार्थ किया है सीहोर जिले के बुधनी विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम खितवाई के युवाओं ने। विवेकानंद मानव सेवा समिति के तत्वाधान में ग्रामीण युवा गांव-गांव जाकर सरकारी योजनाओं का प्रचार कर रहे हैं। समिति के संयोजक दीपक चौहान ने उद्देश्य बताते हुए कहते हैं कि आज भी अंचल के कई ग्रामीण सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं। संगठन के माध्यम से गांव-गांव जाकर उन लोगों को चिन्हित किया जाता है जो वास्तव में योजना के लिए पात्र हैं और उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल रहा। ऐसे ग्रामीणों से आवेदन लेकर अधिकारियों तक पहुंचाते हैं। युवाओं का इस तरह के कामों से जहां सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार हो रहा है वहीं संगठन के सदस्य ग्रामीणों के लिए मददगार बन गए हैं।
-पहले किया निवेदन मांग नहीं मानी तो फिर आंदोलन –
विवेकानंद मानव सेवा समिति ने  क्षेत्र में कई ऐसे काम किये हैं जिसके लिए समिति को पहचान मिली है। समिति के सदस्य समय-समय पर पौधरोपण, स्वच्छता अभियान व जन- जागरूकता अभियान चलाते हैं जिसके लिए इस संगठन को क्षेत्र का समाजसेवी संगठन भी कहा जाता है। गौ-संरक्षण की मांग को लेकर बीते वर्ष संगठन के तत्वाधान में आंदोलन भी किया गया था। बताया जाता है कि संगठन ने गौ संरक्षण के लिए सरकार से पहले निवेदन किया, लेकिन जब मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन तक का सफर संगठन के इन युवाओं ने तय किया।

Related Articles

Back to top button