मध्यप्रदेश सरकार को सताने लगी बैरोजगार युवाओं की चिंता
मध्यप्रदेश। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री रामखेलावान पटेल ने कहा है कि जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिये सतना जिले में निरंतर रोजगार मेले आयोजित किये जायेगे। इन रोजगार मेलों में सतना में संचालित सीमेन्ट कम्पनियों को भी शामिल किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। राज्य सरकार की मंशा है कि स्थानीय युवाओं का कौशल विकास कर स्थानीय स्तर पर रोजगार के अधिक से अधिक अवसर दिये जाये। उन्होंने चयनित युवाओं से अनिवार्य रूप से विभिन्न कम्पनियों में जाकर ज्वाईनिंग करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री द्वारा 60 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की मंशा पूरी की जा सकेगी। मध्यप्रदेश डे-राज्य आजीविका मिशन जिला पंचायत सतना द्वारा रविवार को सतना जिले में जनपद पंचायत रामनगर में आयोजित विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले में प्रदेश व अन्य प्रदेशों से अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यरत प्रतिष्ठित 20 कम्पनियों को बुलाया गया। रोजगार मेले में 1044 युवाओं का पंजीयन हुआ। इनमें 1035 बेरोजगार युवाओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता, दक्षता और कौशल की काउन्सलिंग की गई। जिसमें कम्पनियों द्वारा मानव संसाधन की पूर्ति हेतु 398 बेरोजगार युवाओं को साक्षात्कार करते हुए चयन कर जॉब आफर किया गया। उल्लेखनीय है कि इस समय रोजगार के मुददे पर अब युवाओं कापफी गुस्सा है उन्हें रोजगार नहीं मिलने के कारण से वह अब आन्दोलित हो रहे है, युवाओं की नाराजगी सरकार को कहीं भारी नहीं पड जाए यह चिंता अब सरकार को सताने लगी है।