बिलकिसगंज में उपज तुलाई केंद्र पर काम करने वाला हम्मल कोरोना पॉजिटिव
मध्यप्रदेश। भोपाल का नजदीकी जिला सीहोर में दूसरा कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। कोरोना संक्रामित व्यक्ति बिलकिसगंज के भवानी वेयरहाउस तुलाई केंद्र पर हम्माली करता है। स्वास्थ्य विभाग कोरोना मरीज के घर के आसपास के इलाके को सील कर दिया है। वहीं उसके परिवार और संपर्क में आय लोगो के सेंपल लिया जा रहे है।
सीहोर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुधीर डेहरिया संपर्क डिटेल के आधार पर बिलकिसगंज फ्रीगंज निवासी गुड्डा कोरकु पिता रामसिंह उम 32 वर्ष का सैंपल 7 तारीख को लिया गया था,रविवार सुबह उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मरीज भवानी वेयरहाउस तुलाई केंद्र पर काम करता था। जांच के पहले तक भी वह यहीं काम कर रहा था। इससे पहले सीहोर शहर के इंद्रा नगर के 40 वर्षीय एक महिला कोरोना संक्रामित पाई गई थी जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
प्रशासन की लपरवाही जारी….
कोरोना संक्रामण को सीहोर जिला प्रशासन पहले दिन से लपरवाह बना हुआ है। लॉकडान के शुरूआत में पुलिस ने जिस तरह की सख्ती दिखाई अब उस तरह की सख्ती नहीं है। बीते 15 दिन में सीहोर की सुरक्षा की मजबूत दिवार में राजनीति ने छेद कर दिए और उसी का परिणाम है कि एक के बाद एक केस मिलना शुरू हो गए है। वहीं शुरू से लपरवाह प्रशासन ने गैरजरूरी ढील दी है। वहीं सही जानकारी मुख्यमंत्री तक नहीं पहुंच रही है जिसकी वजह से प्रशासनिक अधिकारी स्थानिय नेताओं के साथ मिलकर ऐसे निर्णय ले रहे जिससे संक्रामण का फैलना लगभग तय है।
( बिलकिसगंज से हुकुम सिंह मेवाडा की रिपोर्ट )