Madhy Pradesh

नए साल तक सीहोर जिले को कुपोषण मुक्त बनाएंगे

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले को नए साल तक कुपोषण से मुक्त कराया जाएगा। इसलिए विशेष अभियान चलेगा। इसमें बच्चों के टीकाकरण के साथ-साथ कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन भी करना होगा। महिला बाल विकास विभाग का ये दयित्व होगा कि सर्वे के दौरान लाडली लक्ष्मी योजना एवं प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के पात्र हितग्राहियों को ढूंढकर उनके आवेदन सेक्टर सुपरवाईजर की स्क्रूटिनी उपरांत स्वीकृत करें। और 7 नवंबर तक इन योजनाओं के प्रमाण पत्र हितग्राहियों को प्रदान करें। कुपोषित बच्चों को चिन्हित करके उन्हें सही पोषण उपलब्ध कराकर शीघ्र बच्चों की सेहत में परिवर्तन लाने का लक्ष्य पूरी ईमानदारी से तय करना होगा। हर ब्लॉक में कम से कम 10 डेलिवरी पॉइंट बनाने होंगे। लोगों को संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित भी करना होगा। बच्चो का समूर्ण टीकाकरण सहित कुपोषित बच्चों की पहचान 10 नवम्बर तक पूरी कर ले।उन्होंने एक जनवरी 2021 तक सीहोर जिले को कुपोषण मुक्त और शतप्रतिशत संस्थागत प्रतिशत जिला बनाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button