Madhy Pradesh

युवक कांग्रेस की कमान कौन संभालेगा फैसला होगा 18 को

– आन लाइन हुई थी वोटिंग
– अध्यक्ष के सामने आने के बाद बदलेगी सियासत
मध्य्रपदेश। मध्यप्रदेश में युवक कांग्रेस की सियासत को आगे कौन बढाएगे इस पद पर कौन काबिज होगाय इसका पफैसला 18 दिसम्बर को होगाय कांग्रेस में युवक कांग्रेस अध्यक्ष पद सहित युवक कांग्रेस के अन्य पदों के लिए बीते दिनों आन लाइन वोटिंग कराई गई थी।
गौर तलब है कि प्रदेश में कांग्रेस के अध्यक्ष् पद के लिए युवा नेता विक्रान्त भूरिया, अजीत बोरासी, संजय यादव, विवेक त्रिपाठी मैदान में थे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कांग्रेस के युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष, जिला महासचिव, विधान सभा अध्यक्ष् पदों के लिए 10 से 12 दिसम्बर तक आन लाइन मतदान हुआ। इसमें जानकारी के मुताबिक 1 लाख 11 हजार कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने मतदान किया था। जिसके परिणाम 18 दिसम्बर को घोषित होंगे।
जमीनी युवाओं को मिलेगा मौका
युवक कांग्रेस में पदों की ताजपोशी के लिए प्रजातांत्रिक प्रक्रिया को अपनाते हुए मतदान कराया गया है। इससे वह युवा नेता सामने आ सकेगे, जिनकी जमीनी स्तर पर तो बेहतर पकड रहती है पर सोर्स ज्यादा नहीं होता है। कई बार खेमेबाजी का भी ऐसे युवा शिकार हो जाते हैं। इस कारण से उनमें नेत2त्व की बेहतर क्षमता होने के बाद भी वह आगे नहीं आ पाते है। वह एक कार्यकर्ता बनकर रह जाते है, पर चुनावी प्रक्रिया से उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिल सकेगा।
नहीं चलेगा भाई भतीजा वाद
मध्यप्रदेश में युवक कांग्रेस में मुख्य पदों की ताजपोशी के मतदान प्रक्रिया युवाओं का खासा प्रभावित कर रही है। इसकी वजह है कि सियासी दलों में भाई भतीजेवाद का अधिक बोलबाला रहता है। इससे सियासत में अपनी जगह बनाना आम युवाओं के लिए आसान नहीं होता है, अब युवक कांग्रेस में प्रदेश से लेकर जिलाध्यक्ष के पदों तक चुनावी प्रक्रिया पदों पर आसीन होंगे तो जमीनी कार्यकर्ताओं को मौका मिलेगा, जिसका लाभ पार्टी को भी मिलेगा।

Related Articles

Back to top button