Madhy Pradesh

सड़क पर यूं बाल खोलकर नाचते और चिलम पीतीं कुछ यूं निकलीं महिलाएं

धमतरी। गोवर्धन पूजा पर शहर का नजारा कुछ और ही था। जो भी देखता दंगा रह जाता। गौरा-गौरी की बारात में युवतियां बाल खोलकर सड़क पर नाच और जमीन पर लोट रहीं थीं। महिलाएं सरेआम चीलम से गांजा पी रही थीं। ढोल-नगाड़े और ताशे के साथ पारंपरिक वाद्यों के थाप पर ये भक्त झूमते हुए आगे बढ़ रहे थे। लोग इनका आशीर्वाद लेने के लिए सड़कों पर पेट के बल लेट जा रहे थे। जानिए कैसा था गौरा-गौरी पूजन का नजारा…

– शहर में शुक्रवार को गौरा-गौरी की धूमधाम से भक्तों ने बारात निकाली। सुबह से शहर के अनेक वार्डों के गौरा चौराहा में गौरा-गौरी की प्रतिमा का पूजा-अर्चना का दौर चलता रहा।
– बारात में रास्ते भर दर्जनभर से अधिक युवतियां नशे में झूम रहे थे। किसी के सिर भक्ति नशा सवार था तो कोई गांजें और शराब के नशे में झूम रहा था।
– स्थानीय लोगों ने बताया कि इन लोगों के सिर पर देवी आ गई हैं। कोई जमीन पर गिर कर लोटने लगती थी तो कोई बालों को हवा में घुमाकर डांस कर रही थी। देवी को शांत करने के लिए बारात के आगे चल रहे पूजा का धुंआ उनकी नाक में दिए जा रहा था।
– लड़कियों को बीच-बीच में कंट्रोल करने के लिए महिलाएं उनका हाथ पकड़ रही थीं।

कोड़े से मारकर दे रहे थे चोट

– बारात में कुछ युवा एक दूसरे को कोड़े से मारकर चोट पहुंचा रहे थे।
– ये रिवाज भी भक्ति या यूं कहें कि अंधभक्ति से जुड़ा हुआ है। शाम को गौरा-गौरी प्रतिमा का तालाब में विसर्जन के बाद गोवर्धन पूजा की रस्म अदा होगी।
– कोष्टापारा स्थित नंदी चौक के कठौली तालाब में गौरा विसर्जन का सिलसिला देर-रात तक चलेगा।
– गौरा-गौरी विसर्जन देखने के लिए युवाओं और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है।
– गौरा-गौरी विसर्जन के बाद यादव समाज के लोग घर-घर जाकर राउत नाचा कर पर्व की बधाई देते हैं।
– गाय, बछड़े को खिचड़ी खिलाकर गोवर्धन पूजा की रस्म पूरी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button