Madhy Pradesh

MP के 52 जिलों की 230 सीटों में वोटिंग लाइव:यहां देखिए किस सीट पर कितने वोट पड़े; कहां विवाद, कहां मशीन खराब

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए राज्य के 52 जिलों में वोटिंग जारी है। सुबह 7 बजे से पोलिंग बूथ्स पर मतदाता पहुंच रहे हैं। शाम 6 बजे तक मतदान किया जाएगा। विधानसभा की 230 सीटों पर कुल 2,533 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सभी प्रत्याशियों का सियासी भविष्य आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में लॉक हो जाएगा।

भोपाल के सात विधानसभा क्षेत्रों में कहां कितने फीसदी मतदान

भोपाल की सात विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं में मतदान का उत्साह सुबह से ही नजर आ रहा है। राजधानी के कई इलाकों में ये नजारे देखने मिले। कहीं 95 साल की अपनी दादी को नाती-पौती मतदान के लिए लेकर पहुंची, तो कहीं बुजुर्ग कपल एक-दूसरे का सहारा बन हाथ थामे मतदान करने आए।भोपाल के सात विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 11 बजे तक 7.95 मतदान हुआ है। 4 घंटे में हुजूर में 23.50 और मध्य में 15.40 प्रतिशत मतदान हुआ है। कई मतदान केंद्रों पर सबसे पहले वोट डालने के लिए लोग समय से पहले ही पहुंच गए। पहली बार मतदान कर रहे युवा भी वोट डालने पहुंच रहे हैं। बुजुर्ग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पर बैठने की व्यवस्था की गई है। भोपाल के उत्तर और नरेला क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतार लगी हुई है।

मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान होना है. इस चुनाव में 5 करोड़ 60 लाख से ज्यादा मतदाता 2,533 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद 335 करोड़ से ज्यादा की नगदी और जेवरात बरामद किए गए.

मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जिले के कई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा. वहीं, शेष विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा. मतदान शुरू होने से 90 मिनट पहले मॉक पोल कराया जाएगा.

64 हजार से ज्यादा हैं पोलिंग बूथ
उन्होंने आगे बताया है कि प्रदेश में 64,626 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 64,523 मुख्य मतदान केंद्र और 103 सहायक मतदान केंद्र हैं. राज्य में क्रिटिकल मतदान केंद्रों की संख्या 17,032 है. वहीं, असुरक्षित क्षेत्र की संख्या 1,316 है. इस चुनाव के दौरान बाधा पहुंचाने वाले 4,028 लोगों की पहचान की गई है. सभी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की गई है.

2500 से ज्यादा हैं आदर्श मतदान केंद्र
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन के अनुसार राज्य में 5,160 मतदान केंद्र पूर्णतः महिला मतदान कर्मियों द्वारा संचालित किए जाएंगे, इन मतदान केंद्रों पर महिला अधिकारी और कर्मचारियों का दल है, वहीं दिव्यांग जनों में आत्मविश्वास और सम्मान की दृष्टि से कुल 183 मतदान केंद्र दिव्यांग व्यक्तियों द्वारा संचालित किए जाएंगे. 371 यूथ मैनेज्ड बूथ पहली बार बनाए गए हैं. जबकि, 2,536 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जबलपुर जिले में 50 और बालाघाट में 57 ग्रीन बूथ बनाए गए हैं.

अब तक 335 करोड़ कैश जब्त
मतदान सामग्री वितरण के समय बैतूल जिले में एक कर्मचारी भीमराव पाटणकर की हृदय गति रुक जाने से मृत्यु हो गई. वहीं, टीकमगढ़ में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जनरेल सिंह की भी हृदय घात के चलते मृत्यु हुई है. राज्य में आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासनिक स्तर पर चलाई गई मुहिम से 335 करोड़ से ज्यादा की नगदी, अवैध शराब, जेवरात, मादक पदार्थ आदि जब्त किए गए हैं.

Related Articles

Back to top button