Madhy Pradesh

केंद्रीय विज्ञान सचिव आशुतोष शर्मा ने किया सारिका के गीतों का विमोचन

 

मध्यप्रदेश। गीतों और राग से दीप जलाने और बरसात करने के उदाहरण तो इतिहास में सुनने को मिलते हैं लेकिन गीतों के माध्यम से विज्ञान का दीप जलाने नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने पहल की है। सारिका के गीतों का भारत सरकार के केंद्रीय विज्ञान सचिव आषुतोष शर्मा ने ऑनलाईन विमोचन किया।
सारिका घारू ने बताया कि कोरोना काल तथा लाॅकडाउन में विद्यार्थियों की नियमित क्लास की कमी को कम करने उन्होंने हाईस्कूल के विज्ञान पाठ्यक्रम के महत्वपूर्ण हिस्से को मधुर गीतों में समा दिया है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण को रोकने में भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के कार्यक्रम इयर ऑफ अवेयरनेस ऑन साइंस एंड हैल्थ (YASH) का संदेश देने जिंगल तथा लोकसंस्कृति आधारित गीतों का गायन करके उनका फिल्मांकन भी किया है। गुनगुनायें विज्ञान बढ़ाये ज्ञान वीडियो एल्बम में पाठ्यक्रम आधारित 25 गीत है। इसके साथ ही कोविड सक्रंमण को रोकने का संदेश देते 5 गीत हेै।
सारिका ने बताया कि कंद्रीय विज्ञान सचिव द्वारा दिये गये इस महत्वपूर्ण प्रोत्साहन से उन्हें अति उत्प्रेरण मिला है। वे इन गीतों को विद्यार्थियों तक पहुंचानें संभागीय प्रषासन के मार्गदर्शन में एक प्रभावी कार्यक्रम तैयार कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button