Madhy Pradesh

दो बूंद हर बार पोलियो पर जीत रहे बरकरार

मध्यप्रदेश। वर्ष 2021 में राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का मात्र एक चरण 31 जनवरीए एक व 2 फरवरी तक प्रदेश में बीओपीव्ही, वैक्सीन के साथ आयोजित किया जायेगा। इसमें 0 से 5 वर्ष उम्र तक के बच्चों लक्षित किया गया है, जिनको दो बून्द पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। प्रथम दिवस 31 जनवरी को बूथ पर पोलियो की दवा पिलाई जायेगी व इस दिन पल्स पोलियो की दवाई से वंचित रहे बच्चों को दूसरे व तीसरे दिन एक व 2 फरवरी को घर.घर जाकर टीम द्वारा दवा पिलाई जायेगी। पल्स पोलियो अभियान के दौरान ईंट.भट्टे निर्माण स्थलए झुग्गी.झोपड़ियां एवं घुम्मकड़ आबाद स्थल पर विशेष ध्यान देकर दवाई िपलाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button