मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, कई गंभीर घायल
( वसीम उद्दीन )
मध्यप्रदेश । सीहोर के दोराहा के चैनपुरा नहर के पास बड़ा हादसा मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी दोराहा के काछी मोहल्ला और जाटव मोहल्ला से एक मजदूर से भरा ट्रैक्टर ट्राली खेतों पर काम करने के लिए निकला था तभी चैनपुरा की नहर के पास अनियंत्रित होकर ट्राली पलट गई है जिसमें सवार मजदूर घायल हो गए हैं सभी मजदूरों को स्वास्थ्य केंद्र दोराहा लाया गया और कई मजदूरों को भोपाल रिफर किया गया है
—स्वास्थ्य केंद्र में नहीं मिला कोई डॉक्टर
अभिषेक शर्मा दोराहा निवासी ने बताया कि जिस वक्त सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र दोराहा लाया गया था तो दोराहा में कोई भी डॉक्टर उपस्थित नहीं था जिसकी वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और सभी घायलों को प्राइवेट हॉस्पिटल तो कुछ को भोपाल रिफर किया गया है बताया जा रहा है कि सभी घायलों को अहमदपुर 108 दोराहा 108 और कुछ घायलों को तहसीलदार श्यामपुर मोती लाल अहिरवार के बाहन से लाया गया, बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण वहां पर भारी हंगामा भी हुआ है, और बताया जा रहा है कि डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण काफी लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है, खबर लिखे जाने तक घायलों के नाम नहीं मिल पाए हैं।
इनसाइड स्टोरी डॉट इन के प्रतिनिधि ने बीएमओ श्यामपुर एचपी सिंह से बात कि तो उन्होंने बताया कि सीएमएचओ को इसकी जानकारी है मुझे श्यामपुर तहसीलदार मोती लाल अहिरवार ने फोन से जानकारी दी थी उनके बाहन से जो घायलों को लाया गया था उनका इलाज कर दिया गया है और मैंने अहमदपुर के प्रभारी डॉक्टर के सी मुनिया को स्वास्थ्य केंद्र दोराहा भेजा है और फोन से पुलिस को सूचना दी । बीएमओ एचपी सिंह ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में तो कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं था तभी तो मैंने डॉक्टर केसी मोहनिया को स्वास्थ्य केंद्र दोराहा भेजा है।
दुर्घटना का विडियो देखें…