मध्यप्रदेश में विद्यार्थियों के लिए यह सख्त नियम
मध्यप्रदेश। शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2020-21 की परीक्षाओं के लिये आवेदन-पत्र भरने की तिथि मण्डल द्वारा निर्धारित कर दी गई है। मंडल द्वारा निर्धारित की गई तारीख यदि परीक्षा पफार्म नहीं भर सके तो बिलंब शुल्क जमा करना मुश्किल होगी; गौर तलब है कि बोर्ड परीक्षा के आवेदन-पत्र 15 दिसम्बर तक तिथि नियत की गई है। शुल्क 900 रूपये रहेगा। निर्धारित तिथि के बाद परीक्षा के आवेदन – पत्र 31 दिसम्बर तक भरने पर विलम्ब शुल्क सहित 2900 रूपये और 31 जनवरी 2021 तक परीक्षा के आवेदन-पत्र भरने पर विलम्ब शुल्क 5900 रूपये तथा मण्डल की परीक्षा के प्रथम प्रश्नपत्र के एक माह पूर्व तक आवेदन-पत्र भरने के लिये विलम्ब शुल्क 10 हजार 900 रूपये परीक्षार्थी को देय होगा। अधिक जानकारी के लिये माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 10 हजार रुपए तक बिलंव शुल्क निर्धारित किया गया है; ऐसे में परीक्षा का आवेदन पत्र समय पर भरने में यदि गरीब परिवार के बच्च्े चूके तो फिर परीक्षा फार्म भरना उनके लिए मुश्किल हो जाएगा।