Madhy Pradesh

अदभुत है ये शिवमंदिर, एक शिवलिंग में समाहित हैं एक हजार शिवलिंग

मध्यप्रदेश। प्रदेश की राजधानी भोपाल के नजदीकी शहर सीहोर के बढियाखेड़ी में स्थित शिवालय जिसे सहस्त्रलिंगम के नाम से जाना जाता है। यहां के शिवलिंग की खास विशेषता है ​कि यहां एक शिवलिंग में एक हजार शिवलिंग समाहित हैं। इस प्रकार के शिवलिंग पूरे देश में मात्र तीन ही हैं।
बताया जाता है कि शहर में यह सबसे पुराना शिवालय है। इस मंदिर की ख्याति पूरे देश में है, और देश भर से श्रद्धालु यहां पर भगवान शिव की आराधना करने के लिए आते हैं। ये कई सालों पुराना शिवालय है। बताया जाता है कि यहां सच्चे मन से भगवान से जो मांगा जाता है भगवान अपने भक्त की हर मनोकामना पूरी करते हैं। सीहोर जिले में यह शिाव मंदिर अति प्राचीन है व श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। जहां आराधना और दर्शन करने के लिए दूर—दूर से भगवान शिव के भक्त आते हैं।
मंदिर के पुजारी सुरेश शर्मा ने बताया कि अंग्रेजों के समय पास में ही सीवन नदी में खुदाई के दौरान यह शिवलिंग प्रतिमा मिला थी। यह करीब 200 वर्षो से अधिक पुराना शिवलिंग है। शिवरात्रि, सावन में यहां भक्तों की भारी भीड़ रहती है। दूर—दूर से भक्त दर्शन करने आते हैं भगवान भोलेनाथ भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं।

 

Related Articles

Back to top button