Madhy Pradesh

स्कूल खोलने से पहले हो यह पूरी व्यवस्था

मध्यप्रदेश। स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित करने एवं सत्र प्रारंभ करने संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए हैं । जिले के शासकीय एवं प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में इस निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए, जिससे कोरोना के मद्देनजर विद्यार्थियों एवं पालकों के मन में कोई शंका-सुबा ना रहे।
राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के बारे में सभी स्कूल संचालकों को अवगत कराया गया। इसके तहत बताया गया कि कक्षा 10वीं और 12वीं की मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा नियत समय पर संपन्न होगी। इस हेतु कक्षा 10वीं और 12वीं की कक्षाओं में एक सप्ताह के पश्चात से नियमित रूप से शैक्षणिक कार्य संचालित किया जाएगा।
कक्षा 9वी और 11वीं के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय में उपलब्ध स्थान के अनुसार सप्ताह में दो से तीन बार नियमित शैक्षणिक कार्य हेतु कक्षाएं संचालित की जाएंगी। सप्ताह में कितने दिन विद्यार्थियों को बुलाया जाना है, इस बारे में विद्यालय स्वयं निर्णय लेंगे। आवश्यकतानुसार एक कक्षा को 2 सेक्शन में बांटा जा सकेगा ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके।
विद्यार्थी माता-पिता अभिभावक की सहमति से ही विद्यालय आएंगे।
समस्त विद्यालय अनिवार्य रूप से गृह मंत्रालय भारत सरकार तथा राज्य शासन द्वारा समय-समय पर कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के बारे में जारी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर मार्गदर्शी निर्देशों का पालन करेंगे । यह निर्देश माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबंध शासकीय और अशासकीय दोनों प्रकार के विद्यालयों पर लागू होगा। कलेक्टर समय-समय पर आवश्यकतानुसार विद्यार्थियों और शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक स्टाफ के लिए कॉविड टेस्ट संपन्न कर सकेंगे।
कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के शंका समाधान के लिए स्कूल नियमित रूप से पूरे समय निर्धारित समय तक खुले रहेंगे और विद्यार्थी माता-पिता, अभिभावक की सहमति से शंका समाधान एवं मार्गदर्शन के लिए विद्यालय आ सकेंगे। बैठक के दौरान प्राप्त सुझाव जिन्हें भेजा जाएगा शासन स्तर पर बैठक के दौरान प्राइवेट एवं शासकीय शिक्षा संस्थानों के संचालकों द्वारा सुझाव भी दिए गए । जिन्हें संकलित कर शासन स्तर पर विचार हेतु भेजा जाएगा। परीक्षा को मार्च से बढ़ाकर अप्रैल या मई में किया जाए। नवीन शिक्षा सत्र की शुरुआत 1 जून से कर दिया जाए।शासकीय स्कूल प्रारंभ किए जा रहे हैं अतः उन से संबंधित छात्रावासों को भी प्रारंभ किया जाए।

Related Articles

Back to top button