सीहोर में प्रसूता की मौत के मामले में होगी मजिस्ट्रियल जांच
– कलेक्टर अजय गुप्ता ने ने दिये है आदेश
– तीन सदस्यीय दल करेगा जांच
सीहोर। जिले में प्रसूताओं की मौत के मामले तो सामने पहले भी आए हैए पर शासकीय अस्पतालों में प्रसूताओं की हुई मौतों पर ज्यादा हंगामा हुआ हैए पर इस बार निजी अस्पताल में हुई प्रसूता की मौत ने तूल पकड लिया हैय मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर अजय गुप्ता ने जांच के आदेश कर दिये है और तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी गईय इसमें डिप्टी कलेक्टर रवि वर्मा भी शामिल रहेंगेय
मामला कुछ इस प्रकार है कि बीते दिनों जिले के आष्टा तहसील मुख्यालय पर पुष्प कल्याण अस्पताल जिसमें प्रसूता प्रतीक्षा शर्मा पत्नी गिरीश शर्मा एवं गर्भस्थ् शिशु की मौत हो गई थीय तब परिजनों द्वारा अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए गए थेए परिजनों ने विरोध भी दर्ज कराया थाय मामला जिला मुख्यालय तक पहुंचाय तो कलेक्टर ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। जांच दल में डिप्टी कलेक्टर रवि वर्माए सिविल सर्जन डॉ आनंद शर्मा एवं एमडी चिकित्सा डॉ बीके चतुर्वेदी जिला चिकित्सालय सीहोर को शामिल किया गया है। जो एक पखवाडे में अपनी जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेगेय
निजी अस्पतालों की भी हो पडताल
जिले में एक दर्जन से अधिक निजी अस्पताल संचालित हैए जिनमें प्रसव भी कराया जाता हैए निजी अस्पतालों की लापरवाहियां भी सामने आने लगी हैय ऐसे में आम लोगों की मांग है कि प्रशानिक अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिले में संचालित होेने वाले अस्पतालों की जांच भी करना चाहिए इससे निजी अस्पतालों में प्रसव की व्यवस्थाओं और संसाधनों की स्थिति भी सामने आ सकेगीय निजी अस्पतालों की स्थिति सामने आने से मरीजों के परिजनों को इस तरह की स्थितियों का सामना नहीं करना पडेगाय