देश में टोटल लॉकडाउन है..पर गांव कस्बों में साप्ताहिक बाजार हो रहे गुलजार
[mkd_highlight background_color=”” color=”red”] वसीम उददीन[/mkd_highlight]
मध्यप्रदेश। प्रदेश के सीहोर जिले में गांव और कास्बों में लॉकडाउन का पालन नहीं हो रहा है स्थानिय प्रशासन की ढील की वजह से दिन के समय बाजारों में लोग घूमते नजर आ रहे है वहीं साप्ताहिक बाजारों में समान्य दिनों की अपेक्षा अधिक भीड पहुंच रही है।
मंगलवार को अहमदपुर में साप्ताहिक बाजार होने की वजह से प्रशासन द्वारा रोजमर्रा की जरूरत की चीजों के लिए जो समय सीमा तय की गई है उसमें बाजार में काफी भीड़ देखने को मिली,यहां पहुंचे लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं और सब बेपरवाह होकर खरीददारी करते रहे।
स्थानीय पुलिस द्वारा लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है उसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्र के लोग बाज नहीं आ रहे हैं पुलिस की गाड़ी आते देख लोग इधर-उधर हो जाते हैं या भाग जाते हैं देखा जाए तो पुलिस तो अपना काम सही कर रही है लेकिन लोग अपना सहयोग नहीं दे रहे हैं।
–अवैध रूप में बेचा जा रहा है कोल्डड्रिंक
कोरोनावायरस को लेकर 21 दिनों का लॉक डाउन, किया गया है और इस लॉक डाउन में, रोजमर्रा की जरूरत की चीजों के अलावा बाकी अन्य सभी चीजों पर प्रतिबंध लगा हुआ है उसके बाद भी देखा यह जा रहा है कि लोग मौके का फायदा उठाकर अपना मुनाफा कमाने में लगे हुए हैं कोको कोला के अहमदपुर डिस्ट्रीब्यूटर लोकेंद्र दुबे का कहना है कि में एक बार पहले भी इसकी लिखित में शिकायत अहमदपुर थाने में कर चुका हूं फिर भी अहमदपुर में अवैध रूप से मोटरसाइकिल पर रखकर कोल्डिंग बेची जा रही है जिसकी मौखिक शिकायत अहमदपुर के थाना प्रभारी प्रभात सिंह गौड़ से की गई है
–बैंकों में नहीं रखा जा रहा है सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल
अहमदपुर क्षेत्र में बैंकों के बाहर ग्राहकों की काफी भीड़ नजर आ रही है उसी के चलते मंगलवार को बैंक ऑफ इंडिया के बाहर काफी जमावड़ा देखा गया और देखा गया कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रख रहे हैं वही देखा जाए तो बैंक ऑफ इंडिया द्वारा और अन्य बैंकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा जा रहा है,