पुलिस आरक्षक पर कट्टा अड़ाकर बदमाशों ने की लूट
मध्यप्रदेश। प्रदेश के ग्वालियर के गिजोर्रा थाना में पदस्थ आरक्षक के साथ बादमाशों ने लूट की बारदात को अंजाम दिया है। बदमाश आरक्षक से बाइक, सोने की अंगूठी, मोबाइल व पर्स लूट ले गए हैं। पर्स में 5 हजार रुपए, एटीएम व आईडी रखी थी।मामले में आरक्षक ने मौ थाना में घटना की शिकायत की है। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया है। घटना रविवार रात की बताई जा रही है। जानकारी अनुसार
भिंड के मेहगांव गल्ला मंडी के सामने निवासी शिवम अर्गल पुत्र उत्तम सिंह अर्गल मध्य प्रदेश पुलिस में आरक्षक है। वह ग्वालियर के डबरा सर्कल स्थित गिजोर्रा थाना में पदस्थ है।
जिनसे रास्ता पूछा उन्हीं ने लूट की घटना को दिया अंजाम—
बताया जाता है कि पीडित आरक्षक रविवार को बाइक क्रमांक एमपी 07 एनएफ-2656 से ग्वालियर से मेहगांव जा रहा था। मौ के कतरौल के पास पहुंचने पर रास्ता भटकने पर आरक्षक ने बुलेट बाइक पर सवार 2 लोगों से मेहगांव का रास्ता पूछा। इस पर बुलट सवारों ने उसकी बाइक के आगे अपनी गाड़ी अड़ा दी और कट्टा निकालकर आरक्षक पर तान दिया। बदमाशों ने आरक्षक से बाइक, मोबाइल, सोने की अंगूठी और 5 हजार रुपए के साथ पर्स लूटा और भाग गए। घटना के बाद आरक्षक ने राहगीर की मदद से पिता को कॉल किया। परिजन मौके पर पहुंचे और आरक्षक को लेकर मौ थाने गए। पुलिस ने आरक्षक की रिपोर्ट पर बाइक सवार दो बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।